UP Crime: गोरखपुर से सामने आया दिल दहलाने वाला मामला, जानिये पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या-रेप के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से प्रकाश में आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)


गोरखपुरः उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। हत्या, रेप और लूटपाट के मामले रोज निकलकर सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गोरखपुर से प्रकाश में आया है। यहां एक ऑटो चालक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पहचान छिपाने के लिए अपराधियों ने उसका चेहरा भी जला दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सोमवार को शाहपुर थानाक्षेत्र के जेल बाईपास रोड पर गोड़धोइया पुल के नीचे केबल के तार के सहारे लटका शव मिला। मृतक की पहचान कैंपियरगंज निवासी 35 वर्षीय ऑटो चालक पिंटू पासवान के रूप में हुई है। उसका चेहरा जला हुआ था।  

यह भी पढ़ें- पुलिस के इकबाल को फिर चुनौती, सिसवा में फाइनेंस कंपनी के एजेंट दिनदहाड़े लूट 

मृतक के परिजनों ने कही ये बात

शव मिलने के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि 10 दिन पहले पिंटू कैम्पियरगंज से पादरी बाजार के लिए रिजर्व सवारी लेकर निकला था। तब से वह लापता था। परिजनों ने बताया कि पुलिस में इसकी शिकायत भी दी गई थी।  

यह भी पढ़ें- छुट्टी पूरी होने से पहले ही BSF जवान की खत्म हुई जिंदगी, गाजियाबाद में फंदे से लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक, पिंटू पासवान दो बच्चों का पिता था। उसका 8 वर्ष का एक बेटा और 12 वर्ष की बेटी थी। परिजनों ने हत्या की बात कही है। वहीं, पुलिस ने पादरी बाजार थाना क्षेत्र से पिंटू का ऑटो बरामद किया है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। 










संबंधित समाचार