Ballia Accident: तेज रफ्तार ​पिकअप ने बच्ची को रौंदा, आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 किया जाम

उत्तर प्रदेश के बलिया में रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने NH-31 को जाम कर दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 December 2024, 8:24 PM IST
google-preferred

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के नरहीं थाना क्षेत्र के बिलरिया गांव के पास रविवार को एक तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से आठ वर्षीय बालिका की मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बच्ची का शव सड़क पर रखकर एनएच-31 पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

घटना के बाद आरोपी हुआ फरार

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, रविवार को साढ़े तीन बजे के आसपास बिलरिया गांव निवासी जहांगीर अंसारी की बेटी रूजमा चौरा मार्ग से होते हुए एनएच-31 पर पहुंची, तभी भरौली की ओर से तेज रफ्तार पिकअप ने उसे टक्कर मारी और घसीटते हुए कुछ दूर तक ले गया। घटना के बाद पिकअप चालक फरार हो गया, हालांकि ग्रामीणों ने गाड़ी का नंबर नोट कर लिया था।

आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम

पुलिस द्वारा पिकअप को पकड़ने में नाकाम रहने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर बच्ची का शव रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलने पर सीओ सदर श्याम कांत मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को एक सप्ताह के अंदर परिवार को आर्थिक मदद और आरोपी वाहन के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।