बलरामपुर: समाधान दिवस पर डीएम ने दिये कई जरूरी निर्देश, कहा- लापरवाही क्षम्य नहीं

बलरामपुर में आयोजित समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने अधिकारियों को कई जरूरी निर्देश देने का साथ कहा कि विभागीय कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। पूरी खबर..

Updated : 6 June 2018, 12:35 PM IST
google-preferred

बलरामपुर: जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर डीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभागों से संबंधित कार्यो को पूरी पारदर्शिता एवं ईमानदारी पूर्वक अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के सहयोग से पूर्ण कराएं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। 

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: बदमाशों ने चौकीदार की गोली मारकर की हत्या, क्षेत्र में दहशत

जिलाधिकारी ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को शीर्ष प्राथमिकता देते हुए शीघ्र उनका निस्तारण किया जाये, ताकि गरीब, असहाय, मजबूर व निर्धन व्यक्तियों को बार-बार दफ्तरों के चक्कर न काटने पड़ें।  जिलाधिकारी ने सदर बीडीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आने वाले व्यक्तियों की पात्रता चेक कर पात्र व्यक्तियों को पात्रता सूची में सम्मिलित करें एवं उन्हें आवास दिलाएं। सभी थानाध्यक्षों को संबंधित शिकायतों में एफआईआर दर्ज करने और आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिये गये।

यह भी पढ़ें: बलरामपुर: भाजपा ने चलाया एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम, कई जगहों पर सफाई

बैठक करते जिलाधिकारी व अन्य लोग

 

संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 97 शिकायतें आयी, जिसमें मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। बाकी शिकायतों का निस्तारण संबन्धित अधिकारी एक सप्ताह में करेंगें। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी जिलास्तरीय अधिकारी प्रतिदिन ऑनलाइन शिकायतों का अपडेट लेते रहे। 

सूंपर्ण समाधान दिवस में आवास, पैमाइस, भूमि विवाद, वरासत, नाली, खडन्जा, पट्टा, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, पंचायतीराज विभाग, शिक्षा विभाग, नगर पालिका परिषद व अन्य विभागों से संबन्धित शिकायतें आयी। इस अवसर पर भारी संख्या में लगभग सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Published : 
  • 6 June 2018, 12:35 PM IST

Related News

No related posts found.