हिंदी
भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को पूरे जिले में “एक कदम स्वच्छता की ओर” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस दौरान कई जगहों पर सफाई अभियान चलाया गया। पूरी खबर..
बलरामपुर: भारतीय जनता पार्टी द्वारा बुधवार को पूरे जिले में "एक कदम स्वच्छता की ओर" कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में भारी संख्या में युवाओं ने शिरकत की और नगर के प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाया गया।

युवा मोर्चा के वरुण सिंह मोनू के नेतृत्व में जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं ने नगर के प्रमुख स्थानों पर सफाई अभियान चलाकर जनता से भी सफाई अभियान में हिस्सा लेने की अपील की। कार्यक्रम के तहत नगर के झारखंडी मंदिर, चंद्रशेखर आजाद पार्क, वीर विनय चौक पर वीर विनय कायस्था प्रतिमा, अंबडेकर तिराहा जैसे प्रमुख स्थानों पर सफाई कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री डॉ अजय सिंह पिंकू,पू र्व चेयरमैन कुसुम चौहान, मीडिया प्रभारी डीपी सिंह, जिला विस्तारक जगतपाल यादव, सौरभ रतन पाण्डेय, संयोजिका मंजू तिवारी, झूमा सिंह, पिंकी सिंह, कृष्णा पांडे, रेशमा सिंह, ललिता तिवारी, वंदनासोनकर, राजीव द्विवेदी, राजेश कश्यप आदि कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग कर अभियान को सफल बनाया।
No related posts found.
No related posts found.