आजमगढ़ में चैकिंग के दौरान मिला कुछ ऐसा कि पुलिस के भी उड़े होश
आजमगढ़ पुलिस ने चैंकिंग के दौरान जब एक ट्रक को रोका तो पुलिस के भी होश उड़ गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने चैकिंग के दौरान एक ट्रक से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया। पुलिस ने ट्रक को सीज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। तस्करी के लिये गांजा असम से लाया जा रहा था।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिर सिधारी थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जहानागंज की तरफ से आ रहे एक संदिग्ध ट्रक को सुहेलदेव विश्वविद्यालय तिराहे के पास चेकिंग के लिए रोका गया। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम मनोज यादव पुत्र स्व. श्रीनाथ यादव ग्राम फौलादपुर थाना बहरियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र 35 वर्ष बताया।
यह भी पढ़ें |
Azamgarh: पुलिस ने 48.06 किलोग्राम गांजा किया बरामद, तीन अभियुक्त गिरफ्तार
उसने बताया कि गाड़ी से माल खाली करके आजमगढ़ जा रहे हैं, गाड़ी में कोई सामान नहीं है। पुलिस ने जब ट्रक चेक किया तो गाड़ी के पीछे तीन बोरों का बण्डल मिला, जिसमें नाजायज गांजा भरा हुआ था। तलाशी लेने पर कुल 22 बण्डल (221.820 ग्राम) गांजा मिला।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस की पूछताछ पर ट्रक चालक मनोज यादव ने बताया कि यह गाड़ी ट्रक नं. UP61AT2948 मेरे भाई मौनु यादव पुत्र श्रीनाथ यादव के नाम से है इसका मालिक मैं ही हूं। गाड़ी मेरे नाम से नहीं हो पा रहा था इसलिए मैने अपने भाई के नाम से गाड़ी करा दिया।
यह भी पढ़ें |
Saharanpur: सुहागरात पर दुल्हन ने की बीयर और गांजे की मांग, पीड़ित पति ने लगा दिया बड़ा आरोप
मैं सिर्फ माल लादकर गाड़ी ले आता हूं। यह माल असम ले लेकर आ रहा हूं। यह माल सौरभ सिंह पुत्र गिरीश सिंह निवासी प्रभुटण्डा थाना रानीपुर जनपद मऊ का है। वह असम में माल लदवा देते हैं और मेरे गाड़ी में तेल डलवा देते हैं। उसके बाद मैं उसके बताये स्थान पर जनपद मऊ में गाड़ी लेकर आता हूं तब वह वहां आकर अपना माल लेकर चला जाता हैं।
पूछताछ में उसने यह भी कबुल किया कि वह ये काम कई बार कर चुका है। सौरभ और मनोज दोनों मिलकर लंबे समय से गांजा का कारोबार करते आ रहे है। जो लाभ मिलता है उसे आपस में बांट लेते हैं। पकड़े गए गांजे की कीमत लगभग़ 35 लाख रुपए बताई जा रही है।