Atishi: आतिशी को दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस, जानिए क्या है मामला

डीएन ब्यूरो

पूर्व सीएम और कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी को हाई कोर्ट ने एक्शन लिया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

आप विधायक आतिशी
आप विधायक आतिशी


नई दिल्ली: दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी संकट के दौर से गुजर रही है। दरअसल दिल्ली हाईकोर्ट ने कालकाजी सीट से निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई के बाद आतिशी को नोटिस जारी किया है। जस्टिस ज्योति सिंह की बेंच ने आतिशी मार्लेना, निर्वाचन अधिकारी और निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने का आदेश दिया। मामले की अगली सुनवाई जुलाई में होगी।

जानकारी के अनुसार यह याचिका कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के निवासी कमलजीत सिंह दुग्गल और आयुष राणा ने दायर की है। याचिका में आतिशी को कालकाजी विधानसभा सीट से निर्वाचन को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ें | निर्वाचन आयोग ने केजरीवाल संबंधी पोस्ट को लेकर दिल्ली भाजपा प्रमुख को नोटिस

याचिका में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान आतिशी मार्लेना और उनके चुनाव प्रतिनिधि ने भ्रष्ट आचरण का इस्तेमाल किया।  विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले आतिशी मार्लेना के एक निकट सहयोगी को पांच लाख रुपये की नकदी के साथ पकड़ा गया था और वो आतिशी मार्लेना के निर्देश पर मतदाताओं को रिश्वत देने का काम कर रहा था। 

याचिकाकर्ताओं ने आतिशी पर कई आरोप लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आतिशी से जुड़े लोग मतदाताओं को प्रभावित करने लिए लाए गए कैश के साथ पकड़े गए, उनके इशारे पर बीजेपी उम्मीदवार की छवि बिगाड़ कर चुनाव को प्रभावित करने के लिए फर्जी वीडियो जारी किए गए।

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: सीएम आतिशी क्यों नहीं कर सकीं नामांकन? फर्जी वोटर्स और झुग्गियां तोड़ने पर जंग

बता दें कि आतिशी ने बीजेपी उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी को पराजित किया था। आतिशी को कुल 52154 वोट मिले थे जबकि बिधूड़ी को 48633 वोट मिले थे। कांग्रेस की उम्मीदवार अलका लांबा तीसरे नंबर रहीं। 










संबंधित समाचार