अर्थव्यवस्था से जुड़े सुधारों को जमीन पर उतारने के लिए अरुण जेटली को किया जाएगा याद
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे तेजगति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने वाला शख्स करार दिया है । मोदी सरकार में गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखने वाले जेटली को हमेशा याद किया जाएगा। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे तेजगति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने वाला शख्स करार दिया है और उनके निधन को देश की राजनीति में एक गहरा शून्य बताया है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।
The lively and joyful nature of Arun ji has always left a lasting impression on every person who ever met him.
Today, his demise has created a great void in Indian polity and in the Bharatiya Janata Party which can not be filled easily in the years to come.यह भी पढ़ें | छात्र नेता से राजनीतिक पारी शुरू करने वाले अरुण जेटली थे भाजपा के संकटमोचक
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र
Arun ji left an indelible mark as the Finance Minister of the country during Modi government's first term (2014-19) and made defining efforts in realising PM Modi's vision of prioritising welfare of the poor and to make India as the world's fastest growing economy.
यह भी पढ़ें | Congress: प्रियंका गांधी ने कहा किसानों के हितों की बात विज्ञापनों और बिलबोर्ड तक सीमित
— Amit Shah (@AmitShah) August 24, 2019
भाजपा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में श्री जेटली काे मोदी सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों तथा विमुद्रीकरण एवं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे सुधारों को ज़मीन पर उतारने वाला एक सक्षम प्रशासक और संवेदनशील राजनेता निरूपित किया। (वार्ता)