अर्थव्‍यवस्‍था से जुड़े सुधारों को जमीन पर उतारने के लिए अरुण जेटली को किया जाएगा याद

डीएन ब्यूरो

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे तेजगति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने वाला शख्स करार दिया है । मोदी सरकार में गरीब कल्‍याण के कार्यक्रमों को प्राथमिकता पर रखने वाले जेटली को हमेशा याद किया जाएगा। डाइनामाइट न्‍यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर..

अमित शाह और अरुण जेटली  (फाइल फोटो)
अमित शाह और अरुण जेटली (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली को भारतीय अर्थव्यवस्था को सबसे तेजगति से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनाने वाला शख्स करार दिया है और उनके निधन को देश की राजनीति में एक गहरा शून्य बताया है जिसकी भरपाई संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: चार नामी आईएएस टॉपर्स देंगे नौजवानों को आईएएस की परीक्षा में सफल होने का मूलमंत्र  


भाजपा अध्यक्ष एवं केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने अपने शोक संदेश में श्री जेटली काे मोदी सरकार के गरीब कल्याण कार्यक्रमों तथा विमुद्रीकरण एवं वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) जैसे सुधारों को ज़मीन पर उतारने वाला एक सक्षम प्रशासक और संवेदनशील राजनेता निरूपित किया। (वार्ता)










संबंधित समाचार