

प्रयागराज से खबर आ रही है कि महाकुंभ ड्यूटी में तैनात सिपाही से प्रमोटेड दारोगा अंजनी कुमार राय का निधन हो गया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
प्रयागराज: खबर है कि महाकुंभ ड्यूटी में तैनात सिपाही से प्रमोटेड दारोगा अंजनी कुमार राय का निधन हो गया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राय महराजगंज में वर्ष 2015 में नगर चौकी प्रभारी रहे थे।
इसके अलावा के कई थानों के थानेदार भी रहे थे, अंजनी कुमार बहराइच से महाकुंभ मेला में डयूटी पर आए थे।
अंजनी ग्राम बशुका, जिला गाजीपुर के मूल निवासी थे।