

प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज गुरुवार को पहली बार लोकसभा के सांसद के रूप में शपथ ली। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: संसद के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन गुरूवार को संसद परिसर में खूबसूरत नजारा देखने को मिला। मौका था वायनाड चुनाव जीतने वाली कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के सांसद के रूप में शपथ ग्रहण का... लेकिन आकर्षण के केंद्र रहे दो भाई-बहन, जो यहां पहुंचे थे अपनी माता श्री के लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण के अवसर पर। हम बात कर रहे हैं प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण की और इस अवसर पर संसद पहुंचे उनके पुत्र रेहान और बेटी मिराया की।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रेहान और मिराया अपने पिता रॉबर्ट वाड्रा के साथ अपनी मां का शपथ ग्रहण देखने के लिये गुरूवार सुबह संसद पहुंचे। संसद परिसर में पहुंचते ही रेहान और मिराया पर मीडिया के कैमरों समेत वहां मौजूद सबकी नजरें केंद्रित लगीं।
संसद सदस्यों और अन्य गणमान्य लोगों के साथ रेहान और मिराया ने अपने पिता रॉबर्ट वाड्रा के साथ संसद में प्रवेश किया, जहां थोड़ी ही देर बाद उन्होंने अपनी माता श्री को पहली बार लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेते देखा।
चौथी पंक्ति में बैठीं प्रियंका
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ-साथ बेटे रेहान और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद भवन पहुंचे। प्रियंका अपनी मां सोनिया गांधी के साथ सांसद भवन आईं। मां सोनिया गांधी, रॉबर्ट वाड्रा, रॉबर्ट की मां, दोनों बच्चे, मल्लिकार्जुन खरगे और रंजीत रंजन समेत कई कांग्रेसी सांसद भी सांसद गैलरी में बैठे हुए थे।
देश के इतिहास में यह पहली बार हुआ जब संसद में गांधी-नेहरू परिवार के 3 सदस्य दिखाई देंगे। प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं जबकि उनकी मां सोनिया गांधी राज्यसभा की सांसद हैं. प्रियंका पहली बार किसी सदन की सदस्य बनी हैं।