Akhilesh Yadav: मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिले अखिलेश यादव, गाजीपुर में बोले- सरकार पर भरोसा नहीं, केवल सिटिंग जज पर विश्वास
गाजीपुर में मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार पर उनको भरोसा नहीं है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गाजीपुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की।
मुहम्मदाबाद के फाटक में शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने स्थित मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर कहा कि उनको भाजपा सरकार पर उनको भरोसा नहीं है।
अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद संस्थानों की विश्वसनीयता कम हो गई है। सरकार की बातो पर बिल्कुल भरोसा नहीं है।
मुख्तार अंसारी की मौत पर उन्होंने कहा कि इस मामले में केवल सिटिंग न्यायाधीश की जांच पर ही भरोसा किया जा सकता है।
मीडिया से बातचीत में अखिलेश यादव ने कहा कि अंसारी परिवार ने मुख्तार अंसारी को जहर देने के आरोपों की पुष्टि की है। उन्हें सरकार के क्रियाकलाप पर भरोसा नहीं है।
अखिलेश यादव ने मुहम्मदाबाद के फाटक में स्थित मुख्तार अंसारी के पैतृक घर में जाकर उनके परिजनों से मिले और शोक संवेदना व्यक्त की।
यह भी पढ़ें |
सपा प्रमुख अखिलेश यादव गाजीपुर पहुंचे, मुख्तार अंसारी के परिजनों से की मुलाकात, देखिये ये LIVE रिपोर्ट
इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर सीधे लखनऊ से गाजीपुपर के अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में उतरा, जहां से वे सड़क मार्ग से मुख्तार अंसारी के आवास पर पहुंचे।
अंसारी के शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात करने के बाद वे पुनः अष्ट शहीद इंटर कॉलेज पहुंचे और लखनऊ के रवाना हुए।