

उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव भी उतरेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा सांसद डिंपल यादव भी मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुनाव के प्रचार में उतरेंगे। मिल्कीपुर उपचनाव में सपा ने पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद के पुत्र अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सपा प्रमुख अखिलेश यादव प्रचार के अंतिम दिन 3 फरवरी को मिल्कीपुर पहुंचेंगे और अजीत प्रसाद के पक्ष में रोड शो करेंगे। सपा प्रमुख का यह रोड शो मिल्कीपुर के पांच नंबर ट्यूबवेल मैदान से शुरू होगा।
सपा प्रमुख से पहले उनकी पत्नी और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव 30 जनवरी को अजीत प्रसाद के समर्थन में 12 किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगी और जनता से सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगी।
डिंपल यादव का रोड शो कुमारगंज के महर्षि वामदेव आश्रम से मोहली स्थित बाबा भीखादास आश्रम तक होगा।
डिंपल यादव के साथ इस रोड में मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और मछलीशहर की विधायक रागिनी सोनकर भी शामिल होंगी।