Accident in UP : मथुरा में NH-19 पर टक्कर में 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के ट्रैक्टर और लोडिंग ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 December 2024, 12:36 PM IST
google-preferred

मथुरा: पुलिस ने बताया कि रविवार तड़के ट्रैक्टर और लोडिंग ट्रक के बीच हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया।

छाता कोतवाली के इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी ने बताया, "एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।"

पुलिस के मुताबिक, हादसा NH-19 पर छाता शुगर मिल के सामने हुआ, जहां ईंटों से लदी ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करने की कोशिश में तेज रफ्तार कैंटर उससे टकरा गया। आज सुबह जब यह हादसा हुआ, तब दोनों वाहन छाता से मथुरा की ओर जा रहे थे।