Road Accident in Mathura: नहीं थम रहा एक्सप्रेस वे पर हादसों का सिलसिला, फिर हुई सात लोगों की दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों की दर्दनाक मौत हुई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

मथुराः यमुना एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर दर्दनाक हादसा हुआ। मंगलवार देर रात डीजल से भरा एक तेज रफ्तार टैंकर अनियंत्रित हो कर डिवाइडर तोड़ता हुआ आगरा की ओर से आ रही इनोवा कार पर पलट गया।
इस हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई है। मंगलवार रात करीब 12 बजे माइलस्टोन 68 के पास यह हादसा उस समय हुआ जब वृंदावन से दर्शन कर हरियाणा के जींद जिले स्थित अपने घर लौट रहे थें। तभी एक परिवार की कार डिवाइडर तोड़ कर दूसरी लेन में आए टैंकर से टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार सभी सात लोगों की मौके पर मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि हादसे मे मारे गए जींद जिले के गढ़ सफीदो के निवासी थे। डीजल से भरा टैंकर नोएडा से आगरा की तरफ जा रहा था जबकि कार आगरा से नोएडा की तरफ जा रही थी। इस बीच टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए सड़क के दूसरी ओर आ गया और विपरीत दिशा से तेज रफ्तार में जा रही कार में टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए।