

सोनभद्र के ओबरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति गुरुवार शाम झरिया नाला नदी में डूब गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के झरिया नाला इलाके में गुरुवार शाम एक व्यक्ति नदी में डूब गया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अपने घर से पहली बार मछली पकड़ने गया था। लेकिन जब व्यक्ति रात तक अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस और स्थानीय मछुआरों द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है, हालांकि अभी तक व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।
क्या है पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, व्यक्ति गुरुवार शाम मछली पकड़ने के लिए घर से निकला था। परिजनों का कहना है कि वह अपने साथ नाव लेकर गया था और माना जा रहा है कि नदी के बीच में मछली पकड़ते समय नाव का संतुलन बिगड़ गया और वह गहरे पानी में डूब गया।
जैसे ही परिजनों और स्थानीय निवासियों को इसकी जानकारी मिली तो बड़ी संख्या में लोग नदी के किनारे जमा हो गए। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और एसडीआरएफ (State Disaster Response Force) को भी सूचना दी गई।
हालांकि लगातार हो रही बारिश और नदी के तेज बहाव के कारण बचाव अभियान में दिक्कतें आ रही हैं, जिसके कारण व्यक्ति को ढूंढने में समय लग रहा है।
पहली बार मछली पकड़ने गया था
डूबने वाले व्यक्ति के भाई ने बताया कि उसका भाई पहली बार मछली पकड़ने निकला था और वह तैरने में माहिर नहीं था। उसे थोड़ा-बहुत तैरना आता था, लेकिन उसे पानी से डर भी लगता था। इस वजह से परिवार को चिंता थी कि नदी में कोई हादसा न हो जाए।