UP News: बुंदेलखंड राष्ट्र समिति की पीएम मोदी से बड़ी मांग, भेजा खून से लिखा पत्र

डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने फतेहपुर में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया। जहां उन्होंने अपनी मांग को लेकर पीएम मोदी को खून से लिखा पत्र भेजा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 12:20 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती से पूर्व बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने खागा नगर में एक अनोखा कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खून से पत्र लिखकर अलग बुंदेलखंड राज्य की मांग की गई। यह 42वीं बार है जब समिति ने खून से पत्र लिखकर अपनी आवाज उठाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पाण्डेय ने की, जबकि संचालन राष्ट्रीय महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने किया। इस दौरान बच्चा तिवारी, गगन तिवारी, राम प्रसाद, महान बाजपेई, अजय सिंह और मोहित सिंह समेत कई कार्यकर्ताओं ने भी खून से पत्र लिखकर आंदोलन में भागीदारी निभाई।

मानस तिवारी ने चिकित्सकीय दिशा-निर्देशों के तहत कार्यकर्ताओं का रक्त एकत्र किया। वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर ने जीवनभर वंचितों, पिछड़ों और उपेक्षित क्षेत्रों के हक के लिए संघर्ष किया। उनकी सोच और विचारधारा ही बुंदेलखंड को न्याय दिलाने का रास्ता है।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा मिलने से ही क्षेत्र का सही विकास संभव है और बेरोजगार युवाओं को उनके अधिकार मिल सकेंगे। अंत में समिति ने दोहराया कि जब तक यह मांग पूरी नहीं होती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।