फतेहपुर में बस-डंपर की टक्कर,चार श्रद्धालुओं की मौत, जानें पूरा अपडेट
फतेहपुर जिले में दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस की डंपर से भीषण टक्कर हो गई। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
![डीएम ने जाना घायलों का हाल](https://static.dynamitenews.com/images/2025/02/12/a-horrific-accident-involving-devotees-bus-in-fatehpur-four-dead-many-injured/67acc37a74fe0.jpg)
फतेहपुर: फतेहपुर जिले में बुधवार को दिल्ली से प्रयागराज महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं की ट्रैवलर बस की डंपर से टक्कर हो गई। जिसमें चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 13 यात्री घायल हो गए। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवादाता के अनुसार, घटना कल्याणपुर थाना क्षेत्र के दूधी कगार मोड़ पर सुबह 5 बजे की है। डंपर चालक के लापरवाही के चलते ट्रैवलर बस पीछे से डंपर में घुस गई। हादसे में बस चालक समेत तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल ने जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान विवेक (26 वर्ष) - बस चालक, दिगंबर झा (70 वर्ष), प्रेमकुमार झा (55 वर्ष), विमल चंद्र (50 वर्ष) के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें |
PM Modi US Visit: ट्रंप को भारत आने का न्योता दे रवाना हुए पीएम मोदी; दोनों नेताओं के बीच हुए कई अहम समझौते
बस में कुल 21 यात्री सवार थे, जिनमें 13 घायल हुए। इनमें से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें हैलट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया।
जिलाधिकारी रविंद्र सिंह ने जिला अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल लिया और सीएमओ को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कानपुर के डॉक्टरों से निरंतर संपर्क में रहने की भी सलाह दी।
यह भी पढ़ें |
UP: भाई ने बहनों के साथ की अश्लील हरकतें, पुलिस ने किया गिरफ्तार; जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि हादसे में घायल विष्णु की शिकायत पर अज्ञात डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस हाईवे के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि चालक की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जा सके।