Gorakhpur: कई दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ

डीएन ब्यूरो

यूपी के गोरखपुर में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आज विशालकाय मगरमच्छ पकड़ा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

वन विभाग की टीम ने पकड़ा मगरमच्छ
वन विभाग की टीम ने पकड़ा मगरमच्छ


गोरखपुर: जनपद के चिलवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी (Majnu Chowki) अंतर्गत गोविंदपुर टिकरिया गांव के तालाब में बीती 27 सितंबर से मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में हड़कम्प मचा हुआ था। सूचना पर आज रविवार को वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घेराबंदी कर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ (Crocodile) को पकड़ने में सफलता हासिल की। 

यह भी पढ़ें | Gorakhpur: टिकट तस्करी गैंग का भंड़ाफोड़, मास्टरमाइंड गिरफ्त में

8 फीट लंबा मगरमच्छ 
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक चिलवाताल थाना क्षेत्र के मजनू चौकी अंतर्गत गोविंदपुर टिकरिया गांव (Govindpur Tikariya Village) के तालाब में बीती 27 सितंबर को राप्ती नदी से लगभग 8 फीट का मगरमच्छ चला आया था। मगरमच्छ को जब ग्रामीणों ने देखा तो बात इलाके में आग की तरह फैल गई। इसके बाद ग्राम प्रधान सुजीत सिंह (Sujit Singh) ने तालाब के चारों तरफ गांव के नागरिकों को मगरमच्छ की निगरानी के लिये लगा दिया। साथ ही वन विभाग के अधिकारियों सहित वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर: एसएसपी ने पैदल गश्त कर कानून व्यवस्था का क्यों लिया जायजा?

लोगों की जुटी भीड़
मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन विभाग के अधिकारियों की निगरानी में कर्मचारी प्रतिदिन मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन तालाब में अत्यधिक पानी होने के कारण मगरमच्छ पकड़ा नहीं जा सका था। ग्राम प्रधान सुजीत सिंह एक हफ्ते से लगातार तालाब का पानी पंपिंग सेट से निकलवाने का कार्य करते रहे। पानी कम हो गया तो आज दोबारा वन विभाग के प्रशिक्षु कर्मचारी कैंपियरगंज से पहुंचकर तालाब में उतरकर मगरमच्छ को पकड़ने में जुट गये। मौके पर गांव के अगल-बगल के ग्रामीण मगरमच्छ को देखने के लिए जमा हो गये। आज रविवार को 3 बजकर 15 मिनट पर टीम ने तालाब से मगरमच्छ को पकड़ने में सफलता हासिल की। 










संबंधित समाचार