BBC Documentary Row: दिल्ली विश्वविद्यालय हंगामे की जांच के लिए 7 सदस्यीय समिति बनी, जानिये ये अपडेट

डीएन ब्यूरो

दिल्ली विश्वविद्यालय में बीबीसी वृत्तचित्र की स्क्रीनिंग को लेकर हुए हंगामे की जांच के लिए सात सदस्यीय समिति का गठन किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डीयू में छात्रों के गुटों में शुक्रवार को हुआ टकराव
डीयू में छात्रों के गुटों में शुक्रवार को हुआ टकराव


नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में बीबीसी डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग को लेकर शुक्रवार को जमकर हंगामा और प्रदर्शन हुआ था, जिसके बाद वहां धारा-144 लगा दी गई थी। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। डीयू में हुए हंगामे की जांच के लिये अब सात सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा अनुशासन और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है। डीयू की प्रॉक्टर रजनी अब्बी की अगुवाई वाली इस समिति से 30 जनवरी को शाम पांच बजे तक कुलपति योगश सिंह को अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। 

डीयू की आर्ट फैकल्टी स्थित गेट-4 पर शुक्रवार को डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग लैपटॉप पर करने का प्रयास किया गया। कैंपस में मौजूद ने छात्रों को वहां से हटाकर पुलिस ने धारा-144 लगा दी गई थी।

वाम संगठन एसएफआई, आइसा, एयूडी, केरल स्टूडेंट ग्रुप से जुड़े कार्यकर्ता नॉर्थ कैंपस में डॉक्यूमेंट्री नहीं देखने देने के विरोध में प्रदर्शन किया। कुछ छात्रों को हिरासत में लिया गया। हालांकि बाद में हिरासत में लिये गये सभी छात्रों को छोड़ दिया गया।
 










संबंधित समाचार