पूरी टीम पर भारी पड़ा अकेला ‘धुरंधर’, वैभव सूर्यवंशी की विस्फोटक पारी; पाकिस्तान की अगली बारी

U19 एशिया कप 2025 में भारत ने धमाकेदार शुरुआत की, जहां 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने एक ऐसा प्रदर्शन किया कि विपक्षी टीम के खिलाड़ी हैरान रह गए। उनके बल्ले से आए शॉट्स ने सभी को चौकाया और इस पारी ने युवा खिलाड़ी की चमक को और बढ़ा दिया।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 December 2025, 3:55 PM IST
google-preferred

Dubai: ACC मेन्स U19 एशिया कप 2025 की शुरुआत शुक्रवार (12 दिसंबर) को हुई, और टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। दुबई के ICC एकेडमी ग्राउंड पर ग्रुप A मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 433/6 का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया। इस बड़ी पारी के हीरो रहे 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने विपक्षी गेंदबाजों को असहाय कर दिया।

सूर्यवंशी का तूफानी शतक

भारत के युवा ओपनर वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन (95 गेंद) की धमाकेदार पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। उनकी पारी इतनी आक्रामक थी कि UAE के गेंदबाजों के पास कोई जवाब नहीं था। वैभव ने सिर्फ 56 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 9 छक्के और 5 चौके शामिल थे। अंत में स्पिनर सूरी ने उन्हें बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया, लेकिन उससे पहले वैभव मैच को पूरी तरह भारत की पकड़ में ला चुके थे।

टूट गया ये बड़ा रिकॉर्ड

वैभव सूर्यवंशी ने इस मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। U19 एशिया कप/एशिया यूथ कप के इतिहास में एक पारी में सबसे ज़्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अब उन्हीं के नाम है। उन्होंने 14 छक्के उड़ाकर पिछले सभी रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिए। इससे पहले किसी भी बल्लेबाज ने इस टूर्नामेंट में इतने छक्के नहीं लगाए थे।

यह भी पढ़ें- गिरेबान पकड़कर दी मां-बहन की गाली… जब गंभीर ने मैदान पर दिखाई गर्मी, तबाह कर दिया खिलाड़ी का करियर

पाकिस्तान की धुनाई तय

भारत अब 14 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ हाई-वोल्टेज मुकाबला खेलेगा, जबकि 16 दिसंबर को मलेशिया से भिड़ेगा। वैभव की यह धमाकेदार पारी न सिर्फ UAE बल्कि पाकिस्तान के गेंदबाजों के लिए भी चेतावनी है। इतने बड़े स्कोर के बाद भारत का आत्मविश्वास चरम पर है।

वैभव सूर्यवंशी की हालिया फॉर्म

वैभव पिछले कुछ समय से लाजवाब फॉर्म में हैं। यह उनका 10 दिनों में दूसरा शतक था। 2 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने बिहार के लिए महाराष्ट्र के खिलाफ 108* रन बनाए थे। इससे पहले एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में UAE के खिलाफ उन्होंने मात्र 42 गेंदों में 144 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। वह उस टूर्नामेंट में चार मैचों में 239 रन बनाकर सबसे चमकदार खिलाड़ियों में शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- IPL 2026 ऑक्शन: बड़े नाम होने के बावजूद 5 विदेशी स्टार प्लेयर्स रह सकते हैं अनसोल्ड

टीम इंडिया का स्क्वाड और मैच शेड्यूल

भारत की U19 टीम का नेतृत्व आयुष म्हात्रे कर रहे हैं। वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू, खिलन पटेल सहित युवा खिलाड़ियों की मजबूत टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है। ग्रुप मैच 12, 14 और 16 दिसंबर को होंगे, जबकि सेमीफाइनल 19 दिसंबर और फाइनल 21 दिसंबर को खेला जाएगा।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 12 December 2025, 3:55 PM IST