टीम इंडिया पर मंडराया खतरा! पाकिस्तान से ज्यादा बुरा हुआ हाल, जानें क्या है वजह?

न्यूजीलैंड द्वारा वेस्टइंडीज को हराने के बाद WTC पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। भारत को इस परिणाम से भारी नुकसान हुआ और टीम छठे स्थान पर फिसल गई। आगे के मुकाबले टीम इंडिया के लिए निर्णायक साबित होंगे।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 12 December 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

New Delhi: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025–27 के नए साइकिल में टीम इंडिया की स्थिति चिंताजनक होती जा रही है। हाल ही में न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट मैच में हराकर न सिर्फ सीरीज अपने नाम की, बल्कि WTC पॉइंट्स टेबल में भी बड़ा उछाल हासिल किया है। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड सीधे तीसरे स्थान पर पहुंच गया है, वहीं भारत को भारी नुकसान झेलते हुए छठे स्थान पर जाना पड़ा है।

ऑस्ट्रेलिया मजबूती से नंबर 1 पर कायम

ऑस्ट्रेलिया WTC 2025-27 चक्र की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है। उसने अपने खेले गए सभी 5 मैचों में जीत हासिल कर 100% पॉइंट प्रतिशत बरकरार रखा है। इसके मुकाबले भारत का प्रदर्शन काफी अस्थिर रहा है और लगातार मिली हारों ने टीम को पीछे धकेल दिया है। टीम इंडिया 9 मैचों में 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ केवल 48.15 पॉइंट प्रतिशत ही जुटा सकी है।

न्यूजीलैंड का धमाकेदार प्रदर्शन

वेस्टइंडीज पर जीत के बाद न्यूजीलैंड ने अपनी पॉजिशन में बड़ा बदलाव किया है। टीम ने अब तक 2 मैच खेले हैं, जिसमें एक जीत और एक ड्रॉ शामिल है। 66.67 पॉइंट प्रतिशत के साथ वह तीसरे नंबर पर पहुंच चुकी है।

भारत की स्थिति क्यों हुई कमजोर?

भारत ने WTC साइकिल में अब तक सबसे ज्यादा मैच खेले हैं। कुल 9। इतने मैचों में 4 हार टीम की रैंकिंग गिरने की प्रमुख वजह हैं। भारत को जहां ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ कठिन दौर से गुजरना पड़ा, वहीं घरेलू सीरीज में भी कुछ महत्वपूर्ण मुकाबले गंवाने पड़े। इसके अलावा अन्य देशों की तुलना में भारत की पॉइंट प्रतिशत कम होने के कारण उसकी रैंकिंग सीधा प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: हो गया खुलासा! जानें आखिर क्यों अक्षर पटेल को नंबर तीन पर भेजा गया?

इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की हालत और भी खराब

इंग्लैंड को इस चक्र में बेहद चुनौतीपूर्ण समय से गुजरना पड़ रहा है। 7 मैचों में केवल 2 जीत हासिल कर 30.95 पॉइंट प्रतिशत के साथ इंग्लैंड सातवें स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज सात मैचों में एक भी जीत न हासिल कर 4.76 पॉइंट प्रतिशत के साथ सबसे नीचे यानी 9वें स्थान पर है। न्यूजीलैंड से मिली हालिया हार ने उसे और मुश्किल में डाल दिया है।

WTC 2025-27 पॉइंट्स टेबल

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के ताज़ा पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया सबसे ऊपर है, जिसने अपने सभी 5 मैच जीतकर 60 पॉइंट्स और 100 प्रतिशत पॉइंट हासिल किए हैं। दूसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है, जिसने 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ 36 पॉइंट्स और 75 प्रतिशत पॉइंट अर्जित किए हैं। न्यूजीलैंड और श्रीलंका दोनों ने 2-2 मैच खेले हैं और 1 जीत व 1 ड्रॉ के साथ 16 पॉइंट्स हासिल किए हैं, जिसके चलते दोनों का पॉइंट प्रतिशत 66.67 है और वे क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर हैं।

पाकिस्तान भी आगे

पाकिस्तान 2 मैचों में 1 जीत और 1 हार के साथ 12 पॉइंट्स और 50 प्रतिशत पॉइंट लेकर पांचवें स्थान पर है। भारत ने सबसे अधिक 9 मैच खेले हैं, जिनमें 4 जीत, 4 हार और 1 ड्रॉ के साथ 52 पॉइंट्स हासिल किए हैं, लेकिन पॉइंट प्रतिशत केवल 48.15 होने की वजह से टीम छठे स्थान पर है। इंग्लैंड 7 मैचों में 2 जीत और 4 हार के साथ 26 पॉइंट्स और 30.95 प्रतिशत पॉइंट के साथ सातवें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें- IND vs SA: मुल्लांपुर T20 में जमकर हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, अभिषेक शर्मा ने भी किया ये खास कमाल

बांग्लादेश ने 2 मैचों में कोई जीत नहीं दर्ज की है और 1 हार व 1 ड्रॉ के साथ उसके पास 4 पॉइंट्स और 16.67 प्रतिशत पॉइंट हैं, जिससे वह आठवें स्थान पर है। वहीं वेस्टइंडीज की स्थिति सबसे खराब है-7 मैचों में एक भी जीत नहीं, 6 हार और 1 ड्रॉ के साथ उसके पास केवल 4 पॉइंट्स और 4.76 प्रतिशत पॉइंट हैं, जिसके चलते वह नौवें और अंतिम स्थान पर मौजूद है।

क्या भारत के लिए मुश्किल बढ़ेंगी?

भारत को आगे आने वाले मैचों में लगातार बेहतर प्रदर्शन करना होगा। चूंकि WTC में पॉइंट प्रतिशत को अहम माना जाता है, इसलिए एक भी हार टीम को खाई में गिरा सकती है।

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 12 December 2025, 1:42 PM IST

Advertisement
Advertisement