रूद्रप्रयाग: घास काटने गई महिला पर भालू का हमला, गंभीर हालत में श्रीनगर रेफर

रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकासखंड के केदारघाटी क्षेत्र में वन्यजीव-मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को तरसाली गांव में घास काटने जंगल गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रैफर किया गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 December 2025, 5:36 PM IST
google-preferred

Rudraprayag: रूद्रप्रयाग जनपद के उखीमठ विकासखंड के केदारघाटी क्षेत्र में वन्यजीव-मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंगलवार को तरसाली गांव में घास काटने जंगल गई एक महिला पर भालू ने अचानक हमला कर दिया। महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसके बाद उसे उच्च चिकित्सा केंद्र रैफर किया गया। घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।

जंगल में घास काटने गई महिला पर अचानक हमला

तरसाली गांव की एक महिला रोज की तरह जंगल में घास काटने गई थी। सुबह करीब 11 बजे के आसपास घास काटते समय झाड़ियों के बीच छिपे भालू ने अचानक महिला पर हमला कर दिया। हमले की तीव्रता इतनी तेज थी कि महिला संभल भी नहीं पाई और गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ी। महिला के सिर और चेहरे पर गहरे घाव आए हैं, जिससे उसकी हालत चिंताजनक हो गई।

योगी सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल का बड़ा बयान, “अब समय आ गया, यूपी भाजपा को जल्द मिलेगा नया प्रदेश अध्यक्ष”

स्थानीय लोगों ने बचाई जान, भालू को भगाया

महिला की चीख-पुकार सुनकर पास में मौजूद ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने शोर मचाकर भालू को वहां से भगाया, तब कहीं जाकर महिला की जान बच पाई। ग्रामीणों का कहना है कि घटना के दौरान भालू बेहद आक्रामक था और महिला को खींचने की कोशिश भी कर रहा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत 108 एंबुलेंस की सहायता से घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

गंभीर हालत के चलते किया गया हायर सेंटर रैफर

प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर्स ने महिला की स्थिति को नाजुक बताते हुए उसे रूद्रप्रयाग जिला अस्पताल रैफर किया। हालांकि महिला के सिर पर आए गहरे घाव और चेहरे पर गंभीर चोटों को देखते हुए रूद्रप्रयाग से उसे श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर करना पड़ा। अस्पताल स्रोतों के अनुसार, महिला को कई टांके लगाने पड़े हैं और उसकी हालत अभी भी सामान्य नहीं है।

केंद्रीय मंत्री राम मोहन नायडू ने विमान कंपनियों और स्टेक होल्डर्स के साथ की समीक्षा बैठक, दिए ये बड़े निर्देश

क्षेत्र में बढ़ रहा वन्यजीव-मानव संघर्ष

उखीमठ और केदारघाटी क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से भालू और गुलदार के हमलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि शाम ढलते ही लोग बाहर निकलने से कतराने लगे हैं। खेतों, रास्तों और यहां तक कि आवासीय इलाकों के पास भी वन्यजीवों की मौजूदगी बढ़ गई है, जिससे लोगों में भारी भय का माहौल बना हुआ है।

वन विभाग की ओर से दावा किया जाता है कि टीम लगातार निगरानी कर रही है, लेकिन बढ़ते हमलों से ग्रामीण असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। ग्रामीणों ने मांग की है कि इलाके में गश्त बढ़ाई जाए और लोगों को सुरक्षित रहने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएं।

देवरिया में 10 पेटी अवैध शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, श्रीरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई

ग्रामीणों में दहशत, कार्रवाई की मांग

तरसाली गांव सहित आसपास के कई गांवों के लोगों में इस घटना के बाद गहरी दहशत फैल गई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द प्रभावी कदम उठाने, गांवों के आसपास निगरानी बढ़ाने और वन्यजीवों की गतिविधि को नियंत्रित करने की मांग की है। इस घटना ने एक बार फिर जंगलों से लगे गांवों में वन्यजीव संघर्ष की गंभीर समस्या को उजागर कर दिया है।

 

Location : 
  • Rudraprayag

Published : 
  • 12 December 2025, 5:36 PM IST