

श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। पिछली भिड़ंत में न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को 98 रनों से हराया था। कोलंबो की पिच पर रन बचाना फायदेमंद रहा है, ऐसे में टॉस अहम भूमिका निभा सकता है।
श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड (Img: X)
Colombo: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 के 15वें मैच में श्रीलंका और न्यूजीलैंड की टीमें मंगलवार, 14 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। भारतीय समयानुसार यह मुकाबला दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा। यह मैच दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक भिड़ंत की उम्मीद जगाता है।
इन दोनों टीमों के बीच पिछला वनडे मुकाबला मार्च 2025 में न्यूजीलैंड के घर पर खेला गया था। उस मैच में न्यूजीलैंड ने 281 रनों के लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए श्रीलंका को 98 रनों से हराया था। यह तीन मैचों की सीरीज का हिस्सा था, जिसे न्यूजीलैंड ने 2-0 से जीता था। इस बार विश्व कप में दोनों टीमें अपनी योग्यता साबित करने के लिए पूरी ताकत झोंकेंगी।
Redemption vs Momentum! 🔥
Will #NewZealand carry their winning momentum forward, or will #SriLanka finally open their account in #CWC25? 👀
Up Next #CWC25 👉 #NZvSL | Tue, 14th Oct, 2:30 PM on Star Sports & JioHotstar pic.twitter.com/UgUbddGoQ6
— Star Sports (@StarSportsIndia) October 14, 2025
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक कुल 182 एकदिवसीय मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर रन बचाने वाली टीमों ने 101 बार जीत दर्ज की है, जबकि रन पीछा करने वाली टीमों ने 69 बार जीत हासिल की है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 233 रन है, जो एक संतुलित पिच की ओर संकेत करता है।
इस मैदान पर आखिरी वनडे इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच हुआ था, जिसमें इंग्लैंड ने 254 रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक बचाया और 89 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में कुल 417 रन बने और 19 विकेट गिरे थे, जो दर्शाता है कि पिच गेंदबाजों के लिए भी मददगार साबित हो सकती है।
दोनों टीमों के बीच कुल 16 वनडे मुकाबले हुए हैं। इनमें न्यूजीलैंड ने 13 मैच जीते हैं, जबकि श्रीलंका ने केवल 2 में सफलता पाई है। एक मैच का परिणाम नहीं निकला है। इस रिकॉर्ड को देखकर न्यूजीलैंड को बड़ा फेवरेट माना जा रहा है, लेकिन विश्व कप में हर टीम हर हालात में खेल सकती है।
भारतीय दर्शक इस मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर भी यह मैच लाइव स्ट्रीम किया जाएगा, जिससे मोबाइल और इंटरनेट उपयोगकर्ता भी घर बैठे मुकाबला देख सकेंगे।
न्यूजीलैंड की ओर से अमेलिया केर और सोफी डिवाइन पर सभी की नजरें टिकी होंगी। ये दोनों खिलाड़ी टीम के लिए मैच विजेता साबित हो सकते हैं। वहीं, श्रीलंका की तरफ से कप्तान चमारी अथापट्टू और इनोका राणावीरा पर टीम की उम्मीदें टिकी हैं, जो मजबूत प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकती हैं।
यह भी पढ़ें- Ashes Series में नहीं खेल पाएंगे पैट कमिंस? ऑस्ट्रेलिया की इस वजह से बढ़ी चिंता
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हासिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), देवमी विहंगा, सुगंधिका कुमारी, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
न्यूजीलैंड: सुजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन, ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), जेस केर, ली ताहुहू, ब्रोज़मेरी मायर, एडेन कार्सन।