Ashes Series में नहीं खेल पाएंगे पैट कमिंस? ऑस्ट्रेलिया की इस वजह से बढ़ी चिंता

ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस की एशेज सीरीज में भागीदारी को लेकर संशय बरकरार है। पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस ने स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में उनका खेलना अभी तय नहीं है। ऐसे में यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए बड़ा झटका हो सकता है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 October 2025, 11:25 AM IST
google-preferred

Canberra: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान और प्रमुख तेज़ गेंदबाज़ पैट कमिंस की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है, क्योंकि उन्होंने खुद स्वीकार किया है कि इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने पर्थ में शुरू होने वाले एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में उनका खेलना फिलहाल तय नहीं है। पीठ की चोट से उबर रहे कमिंस ने बताया कि वह रिकवरी की प्रक्रिया में हैं और पूरी तरह फिट होने में अभी थोड़ा समय लग सकता है।

पीठ की चोट से जूझ रहे कमिंस ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "मैं पक्के तौर पर कुछ नहीं कह सकता, लेकिन कम से कम इसकी संभावना ज़रूर है। मेरे पास अभी भी कुछ समय है।"

पीठ की चोट ने तीन महीने रखा बाहर

32 वर्षीय कमिंस पिछले तीन महीनों से पीठ की चोट से उबरने में लगे हैं, जिसके चलते उनका मैदान से दूर रहना ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। चोट की गंभीरता को देखते हुए अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह न सिर्फ पहले टेस्ट बल्कि पूरी सीरीज़ से बाहर हो सकते हैं। अगर ऐसा होता है, तो यह ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।

Pat Cummins on his injury ashes series

पैट कमिंस (Img: Internet)

रिकवरी जारी, लेकिन गेंदबाजी में समय लगेगा

उन्होंने कहा, "कमिंस ने जानकारी दी कि उन्होंने हाल ही में शारीरिक प्रशिक्षण दोबारा शुरू किया है और वे सत्र दर सत्र बेहतर महसूस कर रहे हैं। हालांकि उन्होंने ये भी साफ किया कि गेंदबाजी की तैयारियों में उन्हें अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। “मुझे लगता है कि हम अगले हफ्ते गेंदबाजी की कुछ तैयारी करेंगे। इसमें मुझे शायद कुछ और हफ्ते लगेंगे। उसके बाद ही मैं असल में गेंदबाजी कर पाऊंगा।"

यह भी पढ़ें- IND vs WI: भारत ने किया वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ, शुभमन गिल की कप्तानी में जीती पहली टेस्ट सीरीज

एशेज का शेड्यूल

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज 21 नवंबर से पर्थ में शुरू होगी। इसके बाद 4 दिसंबर को ब्रिस्बेन में डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। बाकी तीन मैच क्रमशः एडिलेड, मेलबर्न और सिडनी में खेले जाएँगे। यह सीरीज दोनों टीमों के लिए बेहद अहम मानी जा रही है।

2021 से संभाली है टेस्ट कप्तानी

कमिंस ने 2021-22 की एशेज सीरीज से ठीक पहले टेस्ट कप्तानी संभाली थी, जब टिम पेन ने निजी कारणों से पद छोड़ दिया था। बतौर कप्तान अब तक उनका प्रदर्शन सराहनीय रहा है। उन्होंने 71 टेस्ट मैचों की 132 पारियों में 309 विकेट हासिल किए हैं, और उनका औसत 22.10 रहा है।

यह भी पढ़ें- ना बुमराह, ना स्टार्क… 2025 में टेस्ट क्रिकेट पर सिराज का कब्जा, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज

इंग्लैंड के खिलाफ कमिंस का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ पैट कमिंस का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 19 टेस्ट मैचों में इंग्लैंड के खिलाफ 91 विकेट चटकाए हैं। ऐसे में अगर वह पूरी सीरीज से बाहर होते हैं, तो यह ऑस्ट्रेलियाई टीम के संतुलन और मनोबल को प्रभावित कर सकता है।

Location : 
  • Canberra

Published : 
  • 14 October 2025, 11:25 AM IST