

IND vs WI 2nd Test: वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी भारत ने 7 विकेट से जीत दर्ज करके 2-0 से दो मैचों की टेस्ट सीरीज अपने नाम कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इस मुकाबले में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार रहा।
टीम इंडिया (Img: Internet)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारत के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को काफी परेशान किया और 7 विकेट से जीत दर्ज करके वेस्टइंडीज का सूपड़ा ही साफ कर दिया। यानी, भारत ने 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली है। शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने पहली बार कोई टेस्ट सीरीज जीती है।
अरुण जेटली स्टेडियम की बल्लेबाजी के लिए अनुकूल पिच को देखते हुए भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने पहली पारी में दमदार प्रदर्शन करते हुए 518/5 पर पारी घोषित की। यशस्वी जायसवाल ने पहले दिन शानदार 175 रनों की पारी खेली, जिसमें 22 चौके शामिल थे। केएल राहुल (38) के आउट होने के बाद जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ 193 रनों की अहम साझेदारी की। सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए, जबकि जायसवाल दूसरे दिन रन आउट हो गए और दोहरा शतक चूक गए।
A victory to savour! 👌
KL Rahul provides the finishing touches as #TeamIndia seal the win in Delhi and take the series 2⃣-0⃣ 👏
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#INDvWI | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/X4iDpGKbTd
— BCCI (@BCCI) October 14, 2025
दूसरे दिन कप्तान शुभमन गिल ने भी संयमित पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा किया और नाबाद रहे। मिडल ऑर्डर में नितीश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए, जिससे भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की पहली पारी तीसरे दिन दूसरे सत्र में 248 रनों पर सिमट गई। कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके, जिसमें शाई होप, टेविन इमलाच और जेडन सील्स जैसे अहम विकेट शामिल थे। रवींद्र जडेजा ने तीन और सिराज-बुमराह ने एक-एक विकेट लिया।
वेस्टइंडीज पहली पारी में 270 रन पीछे रह गई और फॉलो-ऑन खेलने को मजबूर हुई। दूसरी पारी में भी टीम की शुरुआत खराब रही और शुरुआती दो विकेट 35 रन पर गिर गए। इसके बाद जॉन कैंपबेल और शाई होप ने 177 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
जॉन कैंपबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रन बनाए। यह कैंपबेल का पहला टेस्ट शतक था और वह 2002 के बाद भारत में शतक लगाने वाले पहले वेस्टइंडीज बल्लेबाज़ बने। होप ने 2017 के बाद अपना पहला शतक जमाया। रोस्टन चेज़ (40), जस्टिन ग्रीव्स (50) और जेडन सील्स (32) की पारियों की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन केएल राहुल और साई सुदर्शन ने 79 रनों की साझेदारी कर टीम को मजबूती दी। अंतिम दिन सुदर्शन 39 रन बनाकर आउट हुए, जबकि शुभमन गिल 13 रन पर आउट हुए। वहीं, केएल राहुल 58 रन और ध्रुव जुरेल 6 रन बनाकर नाबाद रहें। भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम की।