

IND vs WI 2nd Test Day 5: भारत दूसरे टेस्ट के पांचवें दिन के खेल में वेस्टइंडीज को करारी शिकस्त देने के लिए पूरी तरह तैयार है। भारतीय टीम को जीत के लिए महज 58 रन चाहिए। क्रीज पर केएल राहुल के साथ साई सुदर्शन मौजूद हैं।
केएल राहुल और साई सुदर्शन (Img: Internet)
New Delhi: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टेस्ट का आज आखिरी दिन का खेल खेला जा रहा है। भारत को जीत के लिए महज 58 रनों की दरकार है। वहीं, क्रीज केएल राहुल और साई सुदर्शन मौजूद हैं। ऐसा कहा जा सकता है कि मुकाबले का नतीजा एक घंटे के अंदर निकल सकता है।
शुभमन गिल की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीतने की दहलीज पर खड़ी है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और पहली पारी 518/5 पर घोषित की। यशस्वी जायसवाल (175) और कप्तान गिल (129) ने शानदार शतक जड़े। कुलदीप यादव ने पांच विकेट लेकर वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 248 रनों पर समेट दी, जिससे मेहमान टीम को फॉलोऑन खेलना पड़ा।
Exquisite timing 👌
KL Rahul 🤝 Sai Sudharsan
The duo compiled valuable 5️⃣4️⃣* runs for the 2️⃣nd wicket 👏
Scorecard ▶ https://t.co/GYLslRyLf8#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @klrahul | @sais_1509 pic.twitter.com/AMlCfLt9n7
— BCCI (@BCCI) October 13, 2025
चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए थे। यशस्वी जायसवाल 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल (25*) और साई सुदर्शन (30*) नाबाद लौटे। भारत को अब पाँचवें दिन जीत के लिए केवल 58 रन और बनाने हैं।
टॉस जीतकर गिल ने पहले बल्लेबाजी चुनी। पहले दिन यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की धमाकेदार पारी खेली, जबकि साई सुदर्शन ने 87 रन बनाए। केएल राहुल ने 38 रन जोड़े। दूसरे दिन गिल ने अपना शतक पूरा किया। नितीश रेड्डी (43) और ध्रुव जुरेल (44) ने भी योगदान दिया। भारत ने 518/5 पर पारी घोषित की।
वेस्टइंडीज़ की पहली पारी 248 रन पर सिमट गई। एलिक अथानासे (41) उनके टॉप स्कोरर रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 5, जडेजा ने 3, जबकि बुमराह और सिराज ने 1-1 विकेट लिया। वेस्टइंडीज़ फॉलोऑन बचाने में असफल रहा, और भारत ने उन्हें दोबारा बल्लेबाजी के लिए बुलाया।
तीसरे दिन तक लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत लेगा, लेकिन वेस्टइंडीज़ ने दूसरी पारी में संघर्ष दिखाया। जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शतक जमाए। रोस्टन चेज़ (40) और जस्टिन ग्रीव्स (50) ने अर्धशतक लगाए। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी में 390 रन बनाए और भारत को 121 रनों का लक्ष्य दिया।
पांचवें और अंतिम दिन भारत को जीत के लिए सिर्फ 58 रन की जरूरत है। केएल राहुल और साई सुदर्शन क्रीज पर टिके हुए हैं। अगर सब कुछ सामान्य रहा, तो भारत यह मैच और सीरीज दोनों अपने नाम कर लेगा। शुभमन गिल के नेतृत्व में ये भारत की एक यादगार जीत होने वाली है।