

दिल्ली में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में सिराज ने 2025 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 37 विकेट झटके हैं। वह इस साल दुनिया के सबसे सफल टेस्ट गेंदबाज बन गए हैं, उन्होंने ब्लेसिंग मुजरबानी और जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा।
मोहम्मद सिराज (Img: X)
New Delhi: भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी लगातार बेहतर होती जा रही है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने खासकर जबरदस्त प्रदर्शन किया है। फिर चाहे वो ऑस्ट्रेलिया की उछाल भरी पिचें हों, इंग्लैंड की स्विंगिंग कंडीशंस या भारत की स्पिन फ्रेंडली विकेटें सिराज ने हर परिस्थिति में खुद को साबित किया है। 2025 का साल उनके लिए बेहद खास रहा है, क्योंकि अब वह इस कैलेंडर वर्ष में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
मोहम्मद सिराज ने इस साल अब तक 37 विकेट लेकर टॉप पोजीशन हासिल कर ली है। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुज़रबानी के नाम था, जिनके नाम 36 विकेट दर्ज थे। सिराज ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क इस सूची में 29 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। भारत के ही स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 22 विकेट लेकर छठे स्थान पर हैं।
🚨 MOHAMMED SIRAJ - LEADING WICKET TAKER IN TESTS IN 2025 🚨
- A main contender for Test Cricketer of the year award. pic.twitter.com/tpQj1nKu5J
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 13, 2025
दिल्ली में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भी मोहम्मद सिराज ने शानदार गेंदबाजी की। पहली पारी में उन्होंने 9 ओवर में केवल 16 रन देकर एक विकेट हासिल किया। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने 15 ओवर फेंके और 43 रन देकर दो अहम विकेट चटकाए। इस तरह मैच में सिराज के नाम कुल तीन विकेट रहे।
इस टेस्ट मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 518/5 पर अपनी पारी घोषित की थी। जवाब में वेस्टइंडीज़ पहली पारी में 248 रनों पर सिमट गई, जिससे उन्हें फॉलोऑन खेलना पड़ा। दूसरी पारी में कैरेबियाई टीम ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए 390 रन बनाए। भारत को जीत के लिए 121 रनों का आसान लक्ष्य मिला है, जिसे वह आखिरी दिन हासिल करने की कोशिश करेगा।