संन्यास या फिर कुछ और… आखिर अचानक क्यों रोहित शर्मा से मिलना चाहता है BCCI?

टेस्ट क्रिकेट से रिटार होने के बाद से ही रोहित शर्मा के वनडे संन्यास की खबरें काफी तेजी से फैल रही है। हालांकि, अब तक ऐसी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन अब रोहित को बीसीसीआई ने तलब किया है। जिससे फैंस की धड़कनें बढ़ गई हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 29 August 2025, 6:05 PM IST
google-preferred

New Delhi: भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नीली जर्सी में मैदान पर उतरे थे। इसके बाद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। वह टी20 से पहले ही रिटायर हो चुके हैं, लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह जल्द ही वनडे से भी संन्यास ले सकते हैं। इसी बीच अब खबर आई है कि बीसीसीआई ने रोहित को तलब किया है, जिससे फैंस की चिंताएं और भी बढ़ गई है। हर कोई ये जानना चाहता है कि बीसीसीआई ने उन्हें क्यों बुलाया है?

रोहित क्यों करेंगे BCCI को रिपोर्ट?

दरअसल, रोहित शर्मा फिटनेस टेस्ट देने के लिए COE में रिपोर्ट करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, COE में 11 से 15 सितंबर तक दलीप ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भी खेला जाएगा। इस वजह से रोहित को मुख्य मैदान की बजाय एक अलग मैदान पर ट्रेनिंग और फिटनेस टेस्ट की सुविधा दी जाएगी। रोहित वहां लगभग दो-तीन दिन रुकेंगे और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे की तैयारी के लिए अभ्यास भी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ODI सीरीज

नवंबर में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित की वापसी को लेकर फैंस और टीम मैनेजमेंट दोनों काफी उत्साहित हैं। सीमित ओवरों के इस दौरे के लिए रोहित खुद को तैयार करना चाहते हैं और इसीलिए वह फिटनेस टेस्ट के साथ-साथ अभ्यास भी शुरू कर रहे हैं।

भारत ए के लिए खेलेंगे रोहित-विराट?

खबर यह भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली, दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भारत ए के लिए भी खेल सकते हैं। यह तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी, जिसमें पहला मुकाबला 30 सितंबर, दूसरा 3 अक्टूबर और तीसरा 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस सीरीज को आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले तैयारी के मौके के तौर पर देखा जा रहा है।

रोहित शर्मा और विराट कोहली (Img. Internet)

तैयारी के लिए बेहतरीन मौका

अगर रोहित और विराट इस भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में खेलते हैं, तो उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रणनीति और मैच प्रैक्टिस का बेहतर अनुभव मिलेगा। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय बाद एक्शन में दिखेंगे, इसलिए ये मुकाबले उनकी लय में वापसी के लिए अहम साबित हो सकते हैं।

जल्द मैदान पर दिखेंगे रोहित

रोहित शर्मा की वापसी की खबर ने फैंस को उत्साहित कर दिया है। उनकी फिटनेस और तैयारी से यह साफ है कि वह फिर से टीम इंडिया की अगुवाई करने को तैयार हैं। अब सभी की निगाहें उनकी मैदान पर वापसी और प्रदर्शन पर टिकी होंगी।

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 29 August 2025, 6:05 PM IST