

वनडे से संन्यास की अटकलों के बीच रोहित शर्मा ने बड़ा फैसला लेते हुए ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनाधिकारिक वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है। उनका यह कदम दर्शाता है कि वे वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह बनाए रखने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।
रोहित शर्मा (Img: Internet)
New Delhi: हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। लेकिन रोहित के हालिया फैसले ने इन अटकलों को विराम दे दिया है। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाली अनाधिकारिक वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जताई है। इससे यह साफ है कि वे वनडे क्रिकेट में अभी भी अपनी भूमिका निभाना चाहते हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शर्मा ने 30 सितंबर से 5 अक्टूबर के बीच होने वाली भारत ए बनाम ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज में खेलने की इच्छा जाहीर की है। इस सीरीज में दो अनाधिकारिक टेस्ट (लखनऊ में) और तीन वनडे मैच (कानपुर में) खेले जाएंगे। माना जा रहा है कि रोहित इस सीरीज के जरिए अपनी फॉर्म और फिटनेस दिखाकर ऑस्ट्रेलिया की मेन टीम के खिलाफ सीरीज से पहले आत्मविश्वास हासिल करना चाहते हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रोहित शर्मा से उनके वनडे भविष्य पर चर्चा कर सकती है। ऐसे में रोहित टीम में अपनी जगह बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। अनाधिकारिक मैचों में खेलना इस बात का संकेत है कि वह आलोचकों और चयनकर्ताओं को अपने प्रदर्शन से जवाब देना चाहते हैं।
रोहित शर्मा (Img: Internet)
रोहित शर्मा ने भारत के लिए आखिरी वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेला था, जहां उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 76 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। उस प्रदर्शन के बाद से वे वनडे क्रिकेट से बाहर चल रहे हैं, लेकिन अब उनकी वापसी तय मानी जा रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि रोहित ने पहले ही साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया था। इसके बाद मई 2025 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया। अब उनका सारा फोकस वनडे फॉर्मेट पर है, और वे इस फॉर्मेट को जल्द छोड़ने के मूड में नहीं लगते।