IRE W vs PAK W: आयरलैंड ने दी पाकिस्तान को करारी शिकस्त, रोमांचक मुकाबले में मिली 11 रनों से हार

आयरलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम को तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। कप्तान फातिमा सना की शानदार गेंदबाजी के बावजूद पाकिस्तान टीम 143 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 131 रन ही बना सकी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 7 August 2025, 1:22 PM IST
google-preferred

New Delhi: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम इन दिनों तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए आयरलैंड दौरे पर है। सीरीज की शुरुआत पाकिस्तान के लिए निराशाजनक रही, जहां टीम को पहले ही मुकाबले में 11 रन से हार का सामना करना पड़ा। यह मुकाबला डबलिन के क्लोंटोर्फ क्रिकेट क्लब मैदान पर खेला गया। टॉस जीतकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो शुरुआत में कारगर भी साबित हुआ, लेकिन टीम जीत हासिल नहीं कर सकी।

आयरलैंड 142 पर ऑलआउट

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम 19.4 ओवर में 142 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर एमी हंटर ने सबसे अधिक 37 रन बनाए। उन्होंने अपनी 30 गेंदों की पारी में 5 चौके लगाए। ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने 29 रन और लीह पॉल ने 28 रन का योगदान दिया। आयरलैंड की छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं। पाकिस्तान की ओर से कप्तान फातिमा सना ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा सादिया इकबाल, दयाना बेग, रमीन शमीम और नशरू संधू ने 1-1 विकेट लिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बिखरी पाकिस्तान टीम

143 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने केवल 42 रन पर ही अपने चार अहम विकेट गंवा दिए और दबाव में आ गई। शुरुआती झटकों से पाकिस्तान की बल्लेबाजी कभी उबर नहीं सकी। नतालिया परवेज ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए जबकि रमीन शमीम ने 27 रन की पारी खेली, लेकिन दोनों की कोशिश टीम को जीत तक नहीं ले जा सकी। पाकिस्तान की पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 131 रन ही बना सकी और मुकाबला 11 रन से हार गई।

आयरलैंड की गेंदबाजी रही शानदार

आयरलैंड की ओर से ओर्ला प्रेंडरगैस्ट ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं। जेन मैगुइरे ने 2 विकेट झटके जबकि एवा कैनिंग, कारा मरे और लारा मैकब्राइड को 1-1 विकेट मिला।

दूसरा मुकाबला 9 अगस्त को

इस तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला 9 अगस्त को खेला जाएगा। पाकिस्तान टीम इस हार से सबक लेकर वापसी की कोशिश करेगी, वहीं आयरलैंड अपनी बढ़त को मज़बूत करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

 

 

Location : 
  • New Delhi

Published : 
  • 7 August 2025, 1:22 PM IST