

कैनेडियन ओपन 2025 के फाइनल में हार के बाद नाओमी ओसाका अपने भाषण को लेकर विवादों में घिर गईं, जब उन्होंने विजेता विक्टोरिया म्बोको को कोर्ट पर बधाई नहीं दी। इस पर आलोचना के बाद ओसाका ने सोशल मीडिया पर माफी मांगी और अपनी गलती स्वीकार की।
नाओमी ओसाका (Img: Social Media)
New Delhi: कैनेडियन ओपन 2025 का फाइनल मुकाबला कई वजहों से सुर्खियों में रहा। जहां एक ओर 18 साल की कनाडाई टेनिस खिलाड़ी विक्टोरिया म्बोको ने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज की, वहीं दूसरी ओर, जापानी दिग्गज नाओमी ओसाका मैच के बाद अपने बयान को लेकर विवादों में घिर गईं। मैच के बाद दिए गए संक्षिप्त और भावुक भाषण में ओसाका ने विजेता खिलाड़ी को बधाई नहीं दी, जिससे उनकी खेल भावना पर सवाल उठने लगे।
फाइनल मैच के बाद जब ओसाका ने माइक्रोफोन संभाला, तो उनके शब्दों में भावनात्मक झलक थी, लेकिन उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी म्बोको को बधाई नहीं दी। इस छोटी-सी चूक को फैंस ने तुरंत पकड़ लिया और सोशल मीडिया पर उन्हें आलोचना का सामना करना पड़ा। कई लोगों ने कहा कि इस तरह की लापरवाही ओसाका जैसी अनुभवी खिलाड़ी से उम्मीद नहीं की जाती।
स्थिति को समझते हुए, नाओमी ओसाका ने कुछ ही घंटों बाद सोशल मीडिया पर अपनी चुप्पी तोड़ी और माफी मांगी। उन्होंने थ्रेड्स पर लिखा: "धन्यवाद मॉन्ट्रियल, यह हफ्ता वाकई खास रहा। मैं विक्टोरिया को माफ़ी और बधाई देना चाहती हूं। आपने शानदार टेनिस खेला और मुझे विश्वास है कि आपका भविष्य उज्ज्वल रहेगा। मुझे एहसास है कि मैंने कोर्ट पर आपको बधाई नहीं दी, जो मेरी गलती थी।"
ओसाका ने यह भी स्पष्ट किया कि वे उस समय भावनात्मक रूप से अस्थिर थीं और पहले के अनुभवों को देखते हुए उन्होंने अपना भाषण छोटा रखने का फैसला किया।
दूसरी ओर, विक्टोरिया म्बोको ने ओसाका को 2-6, 6-4, 6-1 से हराकर पहली बार WTA 1000 खिताब अपने नाम किया। उन्होंने टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय कोको गॉफ और एलेना रयबाकिना जैसी दिग्गज खिलाड़ियों को भी हराया, जिससे उनका आत्मविश्वास साफ नज़र आया।
हालांकि इस सीजन में ओसाका का प्रदर्शन उतना प्रभावशाली नहीं रहा, लेकिन वह चार बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन हैं और यूएस ओपन जैसे बड़े टूर्नामेंट में अभी भी प्रबल दावेदार मानी जाती हैं। माफी मांगने के बाद उन्होंने फैंस से जुड़ाव भी दिखाया और अब उनकी नजरें न्यूयॉर्क में होने वाले अगले ग्रैंड स्लैम पर टिकी हैं।