

अमेरिका में चल रहे यूएस ओपन 2025 में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की मौजूदगी ने सभी का ध्यान खींचा। धोनी नोवाक जोकोविच का क्वार्टर फाइनल मैच देखने पहुंचे, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
एमएस धोनी (Img: Internet)
New York: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह क्रिकेट नहीं बल्कि टेनिस है। धोनी इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में चल रहे यूएस ओपन 2025 का आनंद ले रहे हैं, जहां वह दर्शकों के बीच नोवाक जोकोविच का क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखते नजर आए।
एमएस धोनी की यूएस ओपन में मौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। उनका एक वीडियो और कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें वह स्टेडियम में बैठकर मैच का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं। जैसे ही फैंस ने उन्हें पहचाना, वहां मौजूद लोग उनकी झलक पाने को बेताब हो गए। बिजनेसमैन हितेश सांघवी ने भी धोनी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें दोनों यूएस ओपन का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। हर बार की तरह, इस बार भी धोनी की सादगी और मुस्कान फैंस का दिल जीत गई।
इस मुकाबले में दुनिया के 7वें नंबर के खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के टेलर फ्रिट्ज को 6-3, 7-5, 3-6, 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस सीजन में यह जोकोविच का लगातार चौथा ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल होगा। अब उनका मुकाबला कार्लोस अल्काराज़ से होगा, जिनके खिलाफ जोकोविच का रिकॉर्ड 5-3 का है। गौरतलब है कि उन्होंने हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2025 के फाइनल में अल्काराज को हराकर स्वर्ण पदक भी जीता था।
जहां एक ओर एमएस धोनी टेनिस का मजा ले रहे हैं, वहीं दूसरी ओर क्रिकेट प्रशंसकों के मन में सवाल उठ रहा है कि क्या धोनी IPL 2026 में खेलते नजर आएंगे? IPL 2025 में धोनी का प्रदर्शन उनकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। उन्होंने 14 मैचों में केवल 196 रन बनाए, उनका औसत 24.50 रहा। साथ ही, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस सीजन में प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही, जिससे उनके संन्यास की अटकलें और तेज हो गई हैं।
हालांकि, अभी तक धोनी ने अपने भविष्य को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। लेकिन एक बात तय है चाहे वो क्रिकेट के मैदान पर हों या टेनिस स्टेडियम में, धोनी की मौजूदगी ही उन्हें सुर्खियों में ला देती है। उनकी सादगी, फैन बेस और करिश्मा आज भी उन्हें सबसे अलग बनाता है।