

आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन जितना खराब रहा, उतनी ही ज्यादा दिलचस्पी अब उनके अगले सीजन की रणनीति होने वाली है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि एक बार फिर सुरेश रैना की वापसी हो सकती है। जबकि रचिन रविंद्र को लेकर भी बड़ी खबर है।
सुरेश रैना, एमएस धोनी और रचिन रवींद्र (Img. Internet)
New Delhi: आईपीएल 2025 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बेहद निराशाजनक रहा। एक समय की सबसे दमदार टीम इस सीजन में अपने पुराने रंग में नहीं दिखी। शुरुआती दौर से ही प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने के बाद टीम ने आखिरी पायदान पर अपना सीजन खत्म किया। जिसके बाद अब फ्रेंचाइजी में बड़े बदलावों की चर्चा जोरों पर है। सूत्रों के मुताबिक, सीएसके आगामी सीजन के लिए कुछ कड़े फैसले लेने जा रही है ताकि टीम को दोबारा मजबूती मिल सके।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीएसके की निगाहें अब राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर हैं। फ्रेंचाइजी उन्हें आगामी सीजन के लिए टीम में लाने पर विचार कर रही है। यह कदम टीम के बल्लेबाजी क्रम को मजबूत करने के उद्देश्य से उठाया जा सकता है।
साथ ही, चेन्नई के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर ये भी है कि टीम के दिग्गज बल्लेबाज रह चुके सुरेश रैना की कोचिंग स्टाफ में वापसी की संभावना। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रैना को सीएसके में बतौर बल्लेबाजी कोच शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में रैना ने कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है।
न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र को लेकर भी चर्चा तेज है। आईपीएल 2025 में सीएसके के लिए 8 मैचों में खेलते हुए उन्होंने 27.29 की औसत से 191 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 65* रनों की नाबाद पारी रहा, लेकिन बाकी मैचों में वे प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे। अब खबर है कि चेन्नई उन्हें रिलीज करने पर विचार कर रही है।
अगर सीएसके रचिन को रिलीज करती है, तो दिल्ली कैपिटल्स उन्हें अपनी टीम में शामिल कर सकती है। डीसी एक नए ओपनिंग विकल्प की तलाश में है, और फाफ डु प्लेसिस को रिलीज करने के बाद वे रचिन को एक संभावित विकल्प मान रहे हैं। दूसरी ओर, सीएसके डोनोवन फरेरा को टीम में लाने की योजना बना रही है।
चेन्नई सुपर किंग्स अगले सीजन में नई सोच और नए चेहरों के साथ उतरने की योजना बना रही है। फ्रेंचाइजी अब भविष्य को ध्यान में रखते हुए अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का संतुलन बनाने में जुटी है। संजू सैमसन और सुरेश रैना जैसे नाम अगर जुड़े, तो टीम का चेहरा पूरी तरह बदल सकता है।