

इंग्लैंड दौरे में शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी का डेब्यू किया था। जहां, उनके नेतृत्व में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसके बाद से ही ये कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें वनडे की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है। इस खबर ने रोहित शर्मा के फैंस की नींद उड़ा दी है।
गिल करेंगे रोहित को रिप्लेस (Img: X)
New Delhi: इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी शुभमन गिल के हाथों में थी। उनकी कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। खासकर उनका फॉर्म भी कमाल का रहा। जिसकी वजह से कई दिग्गजों ने उनकी कप्तानी की तारीफ की है। ऐसे में अब कहा जा रहा है कि गिल को वनडे की कप्तानी भी सौंपी जाएगी। जिसके बाद से ही फैंस के मन में ये सवाल उठने लगा है कि क्या वनडे से भी रोहित शर्मा संन्यास लेने वाले हैं?
इंग्लैंड की धरती पर शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तानी में डेब्यू किया। रोहित शर्मा के टेस्ट से अचानक संन्यास लेने के बाद उन्हें कप्तानी सौंपी गई और उनका पहला सामना मजबूत टीम इंग्लैंड से हुआ, जहां उन्होंने कमाल कर दिया। जिसके बाद पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने भविष्यवाणी की है कि वह जल्द ही वनडे टीम की कप्तानी भी करने वाले हैं।
मोहम्मद कैफ ने भविष्यवाणी की है कि शुभमन गिल को जल्द ही वनडे की भी कप्तानी सौंपी जाएगी। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "उन्हें जल्द ही वनडे की भी कप्तानी सौंपी जाएगी क्योंकि हमें नहीं पता कि रोहित शर्मा कब तक कप्तान बने रहेंगे। गिल उनसे जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हैं। वह सफेद गेंद वाले क्रिकेट में रन बनाते हैं। उन्होंने टेस्ट में भी कप्तान के तौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है और आगे बढ़कर नेतृत्व किया है।"
कैफ ने आगे कहा, "जब आप एक युवा टीम के साथ जाते हैं, तो आपको दोनों काम करने होते हैं, बल्ले से रन बनाना और कप्तान के तौर पर भी अच्छा प्रदर्शन करना। कुल मिलाकर गिल के लिए यह दौरा बहुत अच्छा रहा। उन्होंने इस सीरीज़ में कप्तान के तौर पर मिले मौके को दोनों हाथों से भुनाया।"
कैफ के इस बयान ने रोहित शर्मा के फैंस को सदमे में डाल दिया है। सभी के मन में सवाल है कि अगर गिल को वनडे का कप्तान बना दिया जाएगा तो रोहित का आगे का प्लान क्या होगा? हालांकि, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है।
दरअसल, रोहित ने टी20 फॉर्मेट से पहले ही संन्यास ले लिया था, जिसके बाद उन्होंने इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट से भी संन्यास ले लिया। अब वह केवल एक ही फॉर्मेट खेलते हैं वो है वनडे। ऐसे में अगर इससे भी वह संन्यास ले लेते हैं तो उनके फैंस का दिल टूट जाएगा। हालांकि, अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है कि वह ODI से संन्यास लेने वाले हैं।