

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 754 रन बनाकर इतिहास रच दिया, लेकिन फिर भी स्टुअर्ट ब्रॉड की संयुक्त प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली। सिर्फ गिल ही नहीं, रवींद्र जडेजा को भी बाहर रखा गया, जिससे फैंस हैरान रह गए। आखिर ब्रॉड ने ऐसा क्यों किया?
गिल और जडेजा स्टुअर्ट ब्रॉड की प्लेइंग-11 से बाहर (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर पर खत्म हुई। इस सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया। खासकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर तो धमाल ही मचा दिया है। इस सीरीज में उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े और बनाए हैं। लेकिन, हैरानी की बात ये है कि इतना बेहतरीन प्रदर्शन होने के बावजूद इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने गिल को भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग XI से बाहर रखा।
कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर 5 टेस्ट मैचों में 754 रन बनाए। यह उनका रिकॉर्ड भी है कि वह एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने सीरीज के दौरान चार शानदार शतक भी लगाए, जिसमें 269 और 161 की दो पारियां एक ही टेस्ट में शामिल थीं। इसके बावजूद, स्टुअर्ट ब्रॉड ने गिल को भारत-इंग्लैंड की संयुक्त प्लेइंग XI से बाहर रखा।
ब्रॉड की टीम में न सिर्फ गिल, बल्कि रवींद्र जडेजा को भी शामिल नहीं किया गया, जिनका प्रदर्शन इस सीरीज में कमाल का रहा है। जडेजा ने न सिर्फ बल्ले से योगदान दिया, बल्कि गेंद से भी कई अहम मौकों पर विकेट लिए। चौथे टेस्ट में जब भारत हार की कगार पर था, तब जडेजा ने वाशिंगटन सुंदर के साथ मिलकर शतक लगाते हुए मैच ड्रॉ करवाया।
ब्रॉड ने जिन खिलाड़ियों को चुना, उनमें 6 भारतीय और 5 इंग्लैंड के खिलाड़ी शामिल थे।
Stuart Broad picks Combined India-England XI in Anderson-Tendulkar Trophy 2025:
- Jaiswal, KL Rahul, Pope, Root, Brook, Stokes (C), Pant, Sundar, Archer, Bumrah, Siraj. pic.twitter.com/b5K5vslV6T
— Tanuj (@ImTanujSingh) August 5, 2025
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक, बेन स्टोक्स (कप्तान), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
सोशल मीडिया पर जब ब्रॉड की प्लेइंग XI पर सवाल उठे, तो उन्होंने सफाई दी। एक फैन को जवाब देते हुए उन्होंने लिखा, “गिल चौथे नंबर पर खेलते हैं, लेकिन जो रूट उस स्थान पर उनसे बेहतर हैं। इसी तरह, “स्टोक्स की गेंदबाजी जडेजा से बेहतर है, इसलिए उन्हें चुना गया।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि टीम का संतुलन बनाए रखने के लिए ये फैसले लेने पड़े।
शुभमन गिल- 10 पारियां, 754 रन, 4 शतक, सर्वोच्च स्कोर 269
जो रूट- 9 पारियां, 537 रन, 3 शतक, सर्वोच्च स्कोर 150
हालांकि गिल के आंकड़े रूट से बेहतर हैं, लेकिन रूट ने इस सीरीज में रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
दूसरे टेस्ट में जडेजा ने 89 और 69 रन की पारियां खेलीं, जिससे भारत को जीत मिली। चौथे टेस्ट में उनके शतक ने भारत को हार से बचाया। बावजूद इसके, ब्रॉड ने स्टोक्स को कप्तान और ऑलराउंडर के रूप में तरजीह दी।