

लॉर्ड्स मैदान पर द हंड्रेड 2025 की शुरुआत ऐसे अंदाज में होगी, किसी ने सोचा भी नहीं था। न बारिश, न चोट, बल्कि एक लोमड़ी ने खेल रोक दिया! मैदान पर अचानक घुसी इस मेहमान ने सभी को चौंका दिया। क्या ये मैच में मोड़ लाने का संकेत था?
द हंड्रेड के पहले मैच में लोमड़ी की वजह से कुछ देर मुकाबला रुका (सोर्स- सोशल मीडिया)
New Delhi: भारत और इंग्लैंड के बीच हुई पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड में टी20 प्रारूप से भी छोटा टूर्नामेंट द हंड्रेड 2025 शुरू हो गया है। इस लीग में दुनियाभर के नामी खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। लीग का पहला मुकाबला मंगलवार, 5 अगस्त को ऐतिहासिक लॉर्ड्स मैदान पर लंदन स्पिरिट और गत चैंपियन ओवल इनविंसिबल्स के बीच खेला गया। लेकिन, इस मैच में कुछ ऐसा हुआ जिसने सभी के होश उड़ा दिए।
मैच के दौरान एक मजेदार और अनोखी घटना घटी, जिसने खिलाड़ियों, दर्शकों और कमेंटेटरों को चौंका दिया, साथ ही लोगों को हंसने का भी मौका मिला। खेल के बीच अचानक एक लोमड़ी मैदान में घुस आई और काफी तेजी से पूरे ग्राउंड का चक्कर लगाने लगी। यह घटना उस समय हुई जब लंदन स्पिरिट के तेज गेंदबाज डेनियल वॉरल गेंदबाजी कर रहे थे।
लोमड़ी को देखकर स्टेडियम में बैठे दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए और कमेंट्री कर रहे स्टुअर्ट ब्रॉड और इयोन मोर्गन भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। लगभग एक मिनट तक लोमड़ी मैदान में इधर-उधर दौड़ती रही, जिस कारण खेल को थोड़ी देर के लिए रोकना पड़ा। सोशल मीडिया पर स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट द्वारा शेयर किया गया लोमड़ी का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। आखिर में लोमड़ी मैदान से बाहर चली गई और फिर खेल दोबारा शुरू हो गया।
There's a fox on the field! 🦊 pic.twitter.com/3FiM2W90yZ
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) August 5, 2025
मैच में लंदन स्पिरिट की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निराशाजनक प्रदर्शन किया। पूरी टीम केवल 80 रन पर सिमट गई, वो भी सिर्फ 94 गेंदों में। उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप में डेविड वार्नर, केन विलियमसन, और एश्टन टर्नर जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल थे, लेकिन कोई भी टिक नहीं पाया।
ओवल इनविंसिबल्स की ओर से राशिद खान और सैम कुरेन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए तीन-तीन विकेट झटके, जबकि जॉर्डन क्लार्क ने दो विकेट अपने नाम किए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स की टीम ने 69 गेंद शेष रहते हुए चार विकेट खोकर यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। राशिद खान को उनकी घातक गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस अनोखे और रोमांचक शुरुआत ने द हंड्रेड 2025 को चर्चा में ला दिया है, और अब दर्शकों को आने वाले मैचों में और रोमांच की उम्मीद है।