

मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में धमाकेदार प्रदर्शन किया। उनके इस प्रदर्शन का फल आसीसी की रैंकिंग में देखने मिला है, जहां उन्होंने लंबी छलांग लगाई है। वहीं, यशस्वी जायसवाल ने भी बल्लेबाजी रैंकिंग में टॉप 5 में जगह बनाई है।
सिराज और जायसवाल (Img. Internet)
New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट झटके, जिनमें दूसरी पारी में पांच विकेट शामिल थे। इस प्रदर्शन के दम पर भारत ने 6 रनों से मुकाबला जीत लिया और सिराज को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। इस जीत ने सिराज को ICC टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में भी बड़ा फायदा पहुंचाया है। रैंकिंग में सिराज लंबी छलांग लगाई है। साथ ही यशस्वी जायसवाल को भी फायदा हुआ है।
टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में जसप्रीत बुमराह सबसे ऊपर बने हुए हैं, जिनकी रेटिंग 889 है। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा 851 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस 838 रेटिंग के साथ तीसरे, न्यूजीलैंड के मैट हेनरी 817 रेटिंग के साथ चौथे, और ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड 815 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
सिराज भी तेजी से ऊपर आते नजर आ रहे हैं। वह 674 रेटिंग के साथ 15वें स्थान पर हैं। जबकि पहले वह 27वें नंबर पर थे। इस तरह सिराज ने रैंकिंग में 12 स्थानों की बड़ी छलांग लगाई है।
🚨 CARRER BEST RATING FOR MOHAMMED SIRAJ - 674 POINTS.
Miyan moves to 15th spot in the ICC Test bowlers ranking. pic.twitter.com/C0mIaxWzRd
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 6, 2025
इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल ने भी अपनी स्थिति मजबूत की है। उन्होंने ICC टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में तीन स्थान की छलांग लगाकर आठवें नंबर से पांचवें स्थान पर कब्जा कर लिया है। अब उनका रेटिंग स्कोर 792 है। यह बदलाव उनकी निरंतर बेहतरीन बल्लेबाजी का परिणाम है, जो उन्हें भारतीय टीम के लिए एक अहम बल्लेबाज के रूप में स्थापित करता है।
जो रूट इंग्लैंड के टेस्ट क्रिकेट के प्रमुख बल्लेबाज हैं और वे 908 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद उनके साथी हैरी ब्रूक हैं, जिनकी रेटिंग 868 है और वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। न्यूजीलैंड के केन विलियमसन 858 रेटिंग के साथ तीसरे, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 816 रेटिंग के साथ चौथे, और यशस्वी जायसवाल 792 रेटिंग के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
भारत के युवा क्रिकेटरों मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के ICC की नई रैंकिंग में अपनी अहमियत को साबित किया। सिराज की गेंदबाजी और जायसवाल की बल्लेबाजी से भारतीय टीम की ताकत और गहराई दिखती है, जो आने वाले मैचों में भारतीय क्रिकेट के लिए सकारात्मक संकेत हैं।