

भारत और पाकिस्तान के बीच आज शाम 8 बजे से दुबई में एशिया कप का क्रिकेट मैच खेला जाना है। लेकिन मुकाबला शुरू होने से पहले मैच का जबरदस्त विरोध किया जा रहा है। जिसकी वजह से अब सवाल है कि क्या मैच रद्द हो जाएगा?
भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Img: Internet)
New Delhi/Dubai: एशिया कप में आज 14 सितंबर का दिन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है। क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के आमने-सामने आने वाले हैं। लेकिन, इस मुकाबले को लेकर भारत में बवाल मचा हुआ है। लोग इस मैच का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं। पहलगाम में हुए आंतकी हमले के बाद पहली बार दोनों टीमें आमने-सामने होने वाली है, जो कई फैंस को पसंद नहीं आ रहा है।
दरअसल, पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान से सारे रिश्ते खत्म करने की बात कही थी, लेकिन ये मुकाबला इस हमले के बाद हो रहा है, जिस पर अब जमकर बवाल मच रहा है। फैंस बीसीसीआई को चारों तरफ से घेर रहे हैं और मुकाबले को बैन करने की मांग कर रहे हैं। हालांकि, अब सवाल ये भी है कि फैंस के दबाव में आकर क्या ये महा-मुकाबला रद्द हो जाएगा?
सोशल मीडिया पर फैंस बीसीसीआई को ट्रोल कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ये मैच शहीदों का मचाक उड़ाने जैसा है। इसका एक मुख्य कारण पाकिस्तानी आतंकवादियों द्वारा 25 अप्रैल को पहलगाम में 25 पर्यटकों समेत 26 निर्दोष लोगों की गोली मारकर हत्या किया जाना है। पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ लोगों का गुस्सा अब तक बरकरार है। ऐसे में अब भारत-पाक मैच का होना लोगों के आक्रोश को चरम पर पहुंचा रहा है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Img: Internet)
हालांकि, कुछ फैंस ऐसे भी हैं जो इस मुकबाले को लेकर काफी उत्साहित हैं। लोगों का मानना है कि खेल को राजनीति से दूर रखना चाहिए। हालांकि, पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक मैच का क्रेज कम जरूर हो गया है। ऐसे में लोगों के मन में ये सावल भी है कि इतने बवाल के बाद क्या भारत-पाकिस्तान मैच रद्द हो जाएगा? लेकिन, अब तक ऐसी कोई खबर नहीं है।
सोशल मीडिया मंच एक्स पर INDvPAKBoycott जमकर ट्रेंड कर रहा है। बड़ी संख्या में लोग हर पल इस ट्रेंड से जुड़ते जा रहे हैं। लोग इस मैच को लेकर सरकार और बीसीसीआई पर तंज भी कस रहे हैं। साथ ही कई सवाल भी उठा रहे हैं, जैसे- क्या देश से ज्यादा बढ़ा खेल हो गया है?
भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। जगह-जगह पर लोग इस मुकाबले का विरोध करने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। मैच के विरोध में लोग पुतला भी फूंक रहे हैं और मैच को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, कई लोगों ने तो ठान भी लिया है कि वो ये मुकाबला नहीं देखेंगे।
एशया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान का मैच आज दुबई इंटरनेशल स्टेडियम में शाम 8 बजे से खेला जाना है। इस मुकाबले को लेकर पहले जैसा उत्साह देखने नहीं मिल रहा है। हालांकि, कुछ फैंस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।