पाक को धूल चटाकर सुपर 4 में रॉयल एंट्री करेगा भारत? जानिए क्या कहता है ग्रुप का गुणा-गणित

एशिया कप 2025 में आज दुबई में भारत और पाकिस्तान के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अब तक एक-एक मैच जीता है और सुपर-4 में जगह बनाने के लिए यह मैच बेहद अहम साबित होगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 14 September 2025, 1:42 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में आज का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि भारत और पाकिस्तान एक बार फिर आमने-सामने होने जा रहे हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले का करोड़ों फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। आखिरी बार ये टीमें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भिड़ी थीं, जहां भारत ने बाजी मारी थी। अब यह भिड़ंत टी20 फॉर्मेट में हो रही है और दोनों टीमें सुपर-4 की रेस में बढ़त बनाने के लिए पूरा दम लगाएंगी।

सुपर-4 में जगह बनाने का सुनहरा मौका

भारत-पाकिस्तान मैच का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह सुपर-4 में पहुंचने की संभावना को लगभग तय कर सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों ने एशिया कप 2025 में अब तक एक-एक मुकाबला खेला है और दोनों ही टीमों ने अपने-अपने मैच जीते हैं। भारत ने यूएई को हराया जबकि पाकिस्तान ने ओमान को मात दी। फिलहाल भारत ग्रुप-A में टॉप पर है और पाकिस्तान दूसरे स्थान पर।

भारत-पाकिस्तान मुकाबले में जीत हासिल करने वाली टीम के 4 अंक हो जाएंगे और उनका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाएगा। ऐसे में उन्हें सुपर-4 में पहुंचने से कोई चमत्कार ही रोक सकता है। टूर्नामेंट के प्रारूप को देखते हुए यह लगभग तय माना जा रहा है कि दो मैच जीतने वाली टीम सीधे अगले दौर में पहुंच जाएगी।

भारत बनाम पाकिस्तान (Img: Internet)

भारत का जबरदस्त नेट रन रेट

भारत ने अपना पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ सिर्फ 9 विकेट से नहीं, बल्कि पूरी तरह से दबदबे के साथ जीता था। भारतीय टीम ने मैच को पावरप्ले में ही अपने पक्ष में कर लिया था और इसी कारण उनका नेट रन रेट अब 10.483 है। अगर टीम इंडिया पाकिस्तान को हराती है, तो न केवल उनके 4 अंक हो जाएंगे, बल्कि नेट रन रेट और बेहतर हो जाएगा, जिससे सुपर-4 का टिकट लगभग पक्का हो जाएगा।

भारत के लिए आसान राह

पाकिस्तान के बाद भारत को ग्रुप स्टेज में अपना अगला और आखिरी मैच ओमान से खेलना है। ओमान की टीम ना केवल रैंकिंग में भारत से काफी नीचे है, बल्कि हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ हार का सामना भी कर चुकी है। ऐसे में भारत के लिए यह मुकाबला औपचारिकता भर हो सकता है, लेकिन टीम किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरतेगी।

आज का भारत-पाकिस्तान मुकाबला ना सिर्फ इतिहास और प्रतिद्वंद्विता की दृष्टि से अहम है, बल्कि सुपर-4 की राह भी तय करेगा। दोनों टीमें जीत के इरादे से उतरेंगी और फैंस को एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Location :