

भारत और पाकिस्तान आज दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में एशिया कप 2025 के अहम मुकाबले में आमने-सामने होंगे। दोनों टीमों ने अपने शुरुआती मैच जीतकर सुपर-4 में जगह बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।
भारत बनाम पाकिस्तान मैच (Img: Internet)
Dubai: आज रविवार को एशिया कप 2025 के सबसे बड़े और बहुप्रतीक्षित मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की टीमें दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला न सिर्फ रोमांच से भरपूर होगा, बल्कि दोनों टीमों के लिए सुपर-4 में जगह पक्की करने का सुनहरा मौका भी है। इस मैच में टॉस अहम रोल निभाने वाला है।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच और परिस्थितियों को देखते हुए भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस की भूमिका बेहद अहम मानी जा रही है। अब तक इस मैदान पर खेले गए मैचों के आँकड़े बताते हैं कि टॉस जीतने वाली टीम को निर्णायक बढ़त मिलती है।
इस मैदान पर अब तक कुल 95 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें टॉस जीतने वाली टीम ने 57.89% मैच जीते हैं, जबकि टॉस हारने वालों का जीत प्रतिशत सिर्फ 42% रहा है। ऐसे में आज का टॉस नतीजे की दिशा तय कर सकता है।
A fast & fiery battle awaits 🔥
Watch the pace spearheads in action in #INDvsPAK, TONIGHT 7 PM onwards, LIVE on the Sony Sports Network TV channels & Sony LIV.#SonySportsNetwork #DPWorldAsiaCup2025 pic.twitter.com/X9txyy3JaM
— Sony Sports Network (@SonySportsNetwk) September 14, 2025
एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने अपना पहला मुकाबला जीता है। ऐसे में ये देखना रोमांचक होने वाला है कि कौन सी टीम का विजयी रथ रुकेगा। टीम इंडिया पहले ही इस मैदान का अनुभव ले चुकी है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने टूर्नामेंट का पहला मुकाबला यूएई के खिलाफ यहीं खेला था, जिसमें भारतीय टीम ने 9 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।
दूसरी ओर, पाकिस्तान ने अपना पहला मैच अबू धाबी में खेला था और आज पहली बार दुबई में मैदान में उतरेगा। ऐसे में भारत को परिस्थितियों की थोड़ी बढ़त हो सकती है।
इस स्टेडियम में अब तक हुए टी20 मैचों के आंकड़े दर्शाते हैं कि यह एक बैलेंस्ड मैदान है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 47 मुकाबले जीते हैं, जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 48 बार जीत हासिल की है। अब तक की सबसे बड़ी रन चेज़ इस मैदान पर 184 रन रही है। ऐसे में टॉस के बाद टीमों की रणनीति अहम होगी।
इस मैदान पर भारत ने पिछली बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान को हराया था, जब विराट कोहली और रोहित शर्मा टीम का हिस्सा थे। उस मुकाबले में कोहली ने नाबाद 100 रनों की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, इस बार कोहली और रोहित ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में उनकी खमी खल सकती है।