IND vs ENG: बोलना आता है समझना नहीं…कप्तान गिल को लेकर क्या बोले कोच गंभीर? देखें- VIDEO

कप्तान शुभमन गिल इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में काफी बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं। हालांकि, उनके तकनीक पर कई तरह के सवाल खड़े हुए। लेकिन अब कोच गौतम गंभीर ने गिल की तारीफ कर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 28 July 2025, 1:41 PM IST
google-preferred

New Delhi: इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में कप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। कप्तानी मिलने के बाद भी उन पर दवाब देखने नहीं मिल रहा है। वह अपने जोश में ही बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं। लेकिन, फिर भी टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान गिल की काफी आलोचना हो रही थी। जिस पर अब हेड कोच गौतम गंभीर ने खुलकर बात की है।

दरअसल, कई दिग्गजों ने गिल की बल्लेबाजी तकनीक पर सवाल उठाए हैं। जबकि कुछ तो ऐसे भी हैं जो उनकी कप्तानी पर भी बोल चुके हैं। ऐसे में अब चौथा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद, कोच गौतम गंभीर ने गिल के विरोधियों को करारा जवाब देते हुए कहा कि उन्हें कप्तान पर कोई शक नहीं है।

गंभीर का आलोचकों को करारा जवाब

गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गिल की तारीफ की और आलोचकों के मुंह पर तमाचा जड़ा। उन्होंने कहा, 'शुभमन गिल की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं था और जिन्हें शक था, वे क्रिकेट के बारे में बात करना जानते हैं, उसे समझना नहीं।'

उन्होंने आगे कहा- 'कुछ लोगों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सफलता हासिल करने में समय लगता है। इस दौरे पर शुभमन ने जो किया है, वह ड्रेसिंग रूम में किसी के लिए भी हैरानी की बात नहीं है। गिल की प्रतिभा पर किसी को शक नहीं है। बड़ी बात यह है कि वह उम्मीदों पर खरा उतर रहे हैं और जो लोग कहते हैं कि कप्तानी एक दबाव है, आपको गिल पर यह देखने को नहीं मिलेगा।'

पंत की भी जमकर की तारीफ

वहीं, ऋषभ पंत ने चोटिल होने के बावजूद दूसरे दिन बल्लेबाजी की। गौतम गंभीर ने विकेटकीपर बल्लेबाज की तारीफ करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत ने जो किया है, वह इस टीम की नींव और चरित्र का निर्माण करेगा। ऋषभ पंत की जितनी भी तारीफ की जाए, कम है। वह चोटिल पैर के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे और इससे पहले बहुत कम लोग ऐसा कर पाए हैं। मैं इस बारे में घंटों बैठकर बात कर सकता हूं। आगे चलकर हम सब इस बारे में बात करेंगे और आने वाली पीढ़ी को भी इस विषय पर बात करनी चाहिए। उम्मीद है कि वह जल्द ही वापसी करेंगे और एक बार फिर हमारे लिए शानदार प्रदर्शन करेंगे।'

ड्रॉ पर गंभीर की प्रतिक्रिया

मैनचेस्टर टेस्ट में अपनी टीम के प्रदर्शन से गौतम गंभीर काफी खुश दिखे। उन्होंने कहा, 'जब आप पर दबाव होता है और फिर भी आप 5 सेशन तक बल्लेबाजी करते हैं, तो यह बहुत अच्छी बात होती है। जब आप इन परिस्थितियों में दबाव में होते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो बहुत अच्छा लगता है। इससे ड्रेसिंग रूम में आत्मविश्वास बढ़ता है। जब हम ओवल में उतरेंगे तो हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ेगा। हम इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।' यह एक नया मैच होगा और इंग्लैंड जैसी मज़बूत टीम के साथ होगा। हम इसके लिए तैयार हैं।'

31 जुलाई से पांचवां टेस्ट

बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी और पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त तक 'द ओवल' में खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है, ऐसे में अब भारत के लिए आखिरी टेस्ट जीतना जरूरी है ताकि सीरीज ड्रॉ हो सके।

 

Location : 

Published :