

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी के लिए भारतीय ओलंपिक संघ से मंजूरी मिल गई है। अहमदाबाद को इस आयोजन का संभावित मेजबान शहर चुना गया है। भारत अब 20 साल बाद एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर वैश्विक खेल मंच पर अपनी छवि को और मजबूत करना चाहता है।
कॉमनवेल्थ गेम्स (Img: Internet)
New Delhi: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 की मेजबानी के लिए भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है। भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए भारत की बोली को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इसके तहत भारत को 31 अगस्त तक जरूरी सभी दस्तावेज कॉमनवेल्थ गेम्स महासंघ को सौंपने होंगे। यदि सब कुछ योजना के अनुसार होता है, तो यह भारत के खेल इतिहास में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।
भारत सरकार और खेल मंत्रालय ने 2030 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए गुजरात की राजधानी अहमदाबाद को संभावित मेजबान शहर के रूप में चुना है। इससे पहले भारत ने 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का सफल आयोजन किया था। अब 20 साल बाद भारत दोबारा इस अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन की मेजबानी कर अपनी वैश्विक पहचान और मजबूत करना चाहता है।
मूल रूप से इस मेजबानी की दौड़ में कनाडा भी भारत के साथ शामिल था, लेकिन अब कनाडा के बाहर होने से भारत की दावेदारी और मजबूत हो गई है। कॉमनवेल्थ गेम्स फेडरेशन के अधिकारियों, जिनमें डैरेन हॉल भी शामिल थे, ने हाल ही में अहमदाबाद का दौरा किया और वहां के खेल ढांचे और सुविधाओं का जायज़ा लिया।
केवल कॉमनवेल्थ गेम्स ही नहीं, भारत भविष्य में कई अन्य बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजनों की मेजबानी को लेकर भी गंभीर है। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) के मुताबिक, भारत 2029 और 2031 की विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए भी मेजबानी की बोली लगाने की योजना बना रहा है। इसके लिए भुवनेश्वर और अहमदाबाद को संभावित आयोजन स्थल के रूप में प्रस्तावित किया गया है।
भारत का लक्ष्य इससे भी बड़ा है। देश अब 2036 के ओलंपिक खेलों की मेजबानी के लिए भी एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर रहा है। यह पहल भारत को वैश्विक खेल मानचित्र पर और अधिक मजबूती से स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।
भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक मौका है कि वह 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी कर न केवल अपने खेल ढांचे को और मजबूत करे, बल्कि देश की अंतरराष्ट्रीय छवि को भी नई ऊंचाइयों पर ले जाए। अहमदाबाद जैसे आधुनिक और उभरते शहर को चुना जाना इस दिशा में एक सकारात्मक संकेत है।