

एशिया कप 2025 में भारत से हार के बाद पाकिस्तान विवादों में घिरा हुआ है। PCB की मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग ICC ने ठुकरा दी है, जिससे पाकिस्तान के टूर्नामेंट से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम लगातार आलोचनाओं और बदनामी का सामना कर रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी इस स्थिति से उबरने को तैयार नहीं दिख रहा है। अब एक और मुश्किल सामने आ गई है, जिससे पाकिस्तान के एशिया कप से बाहर होने की आशंका बढ़ गई है। सवाल यही उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान टीम इस टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी या फिर एक और अपमान झेलती रहेगी?
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद PCB ने ICC से मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी। PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने तो यह तक कह दिया कि अगर एंडी को हटाया नहीं गया, तो पाकिस्तान टीम एशिया कप के बाकी मैच नहीं खेलेगी। लेकिन अब तक ICC ने इस मांग पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, और ऐसा भी लगता है कि भविष्य में ऐसा कोई फैसला नहीं होगा।
ICC का मानना है कि PCB की मांग का कोई ठोस आधार नहीं है। एंडी पाइक्रॉफ्ट की भूमिका इस विवाद में नहीं है, क्योंकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से हाथ न मिलाने का फैसला खुद लिया था। ICC के अंदर यह भी सहमति है कि अगर बिना वजह मैच रेफरी को हटाया गया, तो यह एक गलत मिसाल बनेगा। एंडी ने सलमान को पहले ही स्थिति से अवगत कराया था ताकि उन्हें सार्वजनिक शर्मिंदगी से बचाया जा सके।
🚨ICC REJECTS PCB'S DEMANDS. 🚨
- The ICC all set to reject PCB's demand to replace Match Referee Andy Pycroft. It's been understood that Pycroft had little role in the handshake fiasco. (Cricbuzz). pic.twitter.com/1rcvNwiXGn
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2025
टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया, जिस पर पाकिस्तान नाराज है। हालांकि ICC की नियम पुस्तिका में कहीं भी यह नहीं लिखा कि मैच खत्म होने पर ऐसा करना अनिवार्य है। यह पूरी तरह से खेल भावना पर निर्भर करता है। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद कहा था कि खेल भावना से भी बड़ी चीज होती है, जिससे उनकी टीम ने इस फैसले का समर्थन किया।
PCB ने यह भी कहा है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वे UAE के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले अगले मैच में हिस्सा नहीं लेंगे। उस मैच के रेफरी भी एंडी पाइक्रॉफ्ट होंगे। पाकिस्तान ने अब तक दो मैच खेले हैं, जिनमें से एक में जीत और एक में हार मिली है। अगर पाकिस्तान मैच नहीं खेलेगा तो इसका बड़ा राजनीतिक और खेल जगत में प्रभाव पड़ेगा। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि PCB इस मामले में क्या निर्णय लेता है।
पाकिस्तान की मुश्किलें एशिया कप 2025 में लगातार बढ़ती जा रही हैं। ICC की सख्ती और PCB की मांगों के टकराव के बीच यह साफ नहीं कि आगे क्या होगा, लेकिन यह विवाद टीम के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है।