IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबला जीतते ही फाइनल में पहुंच जाएगी टीम इंडिया, जानें मैच से जुड़ी हर जानकारी

आज, 24 सितंबर को भारत बनाम बांग्लादेश के बीच सुपर-4 का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। जो भी टीम इस मुकाबले में जीत दर्ज करेगी वो फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो जाएगी।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 24 September 2025, 12:12 PM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम आज सुपर 4 राउंड में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला भारत के लिए काफी अहम है क्योंकि इस मैच को जीतते ही टीम इंडिया फाइनल में अपनी जगह पक्की कर सकती है। टीम इंडिया अब तक टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रही है, जिसमें उसने ग्रुप स्टेज के तीनों मैचों में जीत हासिल की और फिर सुपर 4 में पाकिस्तान को हराया।

भारत का पलड़ा भारी

बांग्लादेश की टीम लिटन दास की कप्तानी में सुपर 4 में पहुंची है। उन्होंने श्रीलंका को हराकर यह उपलब्धि हासिल की, जो कि एशिया कप की दावेदार टीम मानी जा रही थी। हालांकि भारत के खिलाफ बांग्लादेश का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक दोनों टीमों के बीच 17 मैच खेले गए हैं, जिनमें भारत ने 16 बार जीत दर्ज की है, जबकि बांग्लादेश को केवल एक बार ही सफलता मिली है।

भारत बनाम बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

  • कुल मैच: 17
  • भारत जीता: 16
  • बांग्लादेश जीता: 1

अब तक भारत और बांग्लादेश ने दुबई में कभी भी टी20 मैच नहीं खेला है। यह पहली बार होगा जब दोनों टीमें दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: एक छक्के ने लूटी शाहीन अफरीदी की इज्जत, शर्मा जी के लड़के ने दिया ना भूलने वाला जख्म

मैच की तारीख और समय

भारत बनाम बांग्लादेश सुपर 4 मैच आज, 24 सितंबर 2025 को खेला जाएगा। यह मुकाबला यूएई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:30 बजे होगा।

मैच का सीधा प्रसारण किन चैनलों पर होगा?

एशिया कप 2025 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टिंग पार्टनर सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क है। आप इस मैच का लाइव प्रसारण निम्नलिखित चैनलों पर देख सकते हैं:

  • Sony Sports 1
  • Sony Sports 3 (हिंदी)
  • Sony Sports 4
  • Sony Sports 5

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: हो गया खुलासा! आखिर क्यों अर्धशतक जड़कर अभिषेक शर्मा ने मनाया ‘L’ वाला सेलिब्रेशन?

मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देख सकते हैं?

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग Sony Liv ऐप और वेबसाइट पर की जाएगी। इसके अलावा, FanCode ऐप और वेबसाइट पर भी इस मैच को लाइव देखा जा सकता है।

मैच को मुफ्त में कहां देखें?

अगर आप यह मैच मुफ्त में देखना चाहते हैं, तो आप इसे डीडी स्पोर्ट्स (DD Sports) पर लाइव देख सकते हैं। डीडी स्पोर्ट्स पर भारत के सभी एशिया कप 2025 मैचों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।

 

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 24 September 2025, 12:12 PM IST