Asia Cup 2025 Final: 146 रनों पर सिमटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम, भारत के सामने 147 रनों का टारगेट

दुबई में खेले जा रहे एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम 146 रनों पर सिमट गई। भारत के सामने अब 147 रनों का लक्ष्य है। 41 साल बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में आमने-सामने हैं।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 28 September 2025, 10:19 PM IST
google-preferred

Dubai: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने शुरुआत तो बहुत अच्छी की लेकिन भारत ने कुलदीप के 4 विकेट की बदौलत बहुत अच्छी वापसी की, जिसके बलबूते पर 113 रनों पर एक विकेट से टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 146 रन पर ही समेट दिया।

भारतीय गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान की पूरी टीम 146 रनों पर ढेर हो गई। तेज गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट चटकाए, वहीं स्पिनरों ने बीच के ओवरों में रनगति को रोकते हुए दबाव बनाए रखा। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका और टीम का स्कोर निर्धारित 20 ओवर पूरे होने से पहले ही सिमट गया।

भारत की बल्लेबाजी से उम्मीदें, जीत की दुआ में जुटे करोड़ों प्रशंसक

अब भारत के सामने जीत के लिए 147 रनों का लक्ष्य है। हालांकि, क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है, लेकिन मौजूदा फॉर्म और टीम के आत्मविश्वास को देखते हुए भारतीय टीम का पलड़ा भारी माना जा रहा है। भारतीय बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में दिखे हैं। सलामी बल्लेबाजों से टीम को ठोस शुरुआत की उम्मीद है, जबकि मध्यक्रम के बल्लेबाज दबाव की स्थिति में भी मैच का रुख बदलने की क्षमता रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी हैशटैग #IndvsPakFinal ट्रेंड कर रहा है, जहां करोड़ों लोग अपनी भावनाएं साझा कर रहे हैं।

41 साल बाद भारत-पाकिस्तान फाइनल, रोमांच चरम पर

इस टूर्नामेंट का यह फाइनल ऐतिहासिक है, क्योंकि 41 सालों बाद भारत और पाकिस्तान आमने-सामने हैं। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह किसी त्यौहार से कम नहीं है। स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के समर्थकों की भीड़ उमड़ी हुई है। हर चौके-छक्के और हर विकेट पर दर्शकों की जोरदार आवाज पूरे स्टेडियम में गूंज रही है।

क्रिकेट विशेषज्ञों का कहना है कि यह मैच केवल एक खेल नहीं, बल्कि दोनों देशों के करोड़ों लोगों की भावनाओं से जुड़ा हुआ है। यही वजह है कि इसे "हाई-वोल्टेज मुकाबला" कहा जा रहा है।

Location : 
  • Dubai

Published : 
  • 28 September 2025, 10:19 PM IST