बांग्लादेश ने पलटा पासा: सुपर‑4 की रेस हुई रोमांचक, इन 5 टीमों की उम्मीदें अब भी जिंदा

एशिया कप 2023 का ग्रुप स्टेज अब दिलचस्प मोड़ पर आ चुका है। अब तक सिर्फ भारत ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की की है, जबकि बाकी तीन स्थानों के लिए पांच टीमें रेस में हैं। बांग्लादेश की अफगानिस्तान पर जीत ने ग्रुप B में समीकरण बदल दिए हैं।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 17 September 2025, 9:35 AM IST
google-preferred

Dubai: एशिया कप 2025 का ग्रुप स्टेज अब बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टूर्नामेंट में अब तक 9 मुकाबले खेले जा चुके हैं, लेकिन सिर्फ भारत ही एकमात्र ऐसी टीम है जिसने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है। बाकी तीन स्थानों के लिए पांच टीमें मैदान में बनी हुई हैं। मंगलवार को खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर समीकरण को और पेचीदा बना दिया।

अफगानिस्तान की हार ने बढ़ाया ड्रामा

बांग्लादेश की जीत के बाद ग्रुप B की पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका टॉप पर है। श्रीलंका ने अब तक अपने दोनों मैच जीते हैं और 1.546 के नेट रन रेट के साथ उसके 4 अंक हैं। बांग्लादेश ने अपने तीनों मैच पूरे कर लिए हैं और उसके भी 4 पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट -0.270 है।

अफगानिस्तान ने दो में से एक मैच जीता और एक हारा। उसके 2 अंक हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट +2.150 है। वहीं हांगकांग की टीम तीनों मैच हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है।

एक मैच तय करेगा किस्मत

अब ग्रुप B में सिर्फ एक मुकाबला बाकी है श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान। अगर श्रीलंका यह मैच जीतता है, तो वह और बांग्लादेश सुपर-4 में पहुंचेंगे। लेकिन अगर अफगानिस्तान जीतता है, तो तीनों टीमों (बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान) के 2-2 पॉइंट्स होंगे और फिर फैसला नेट रन रेट के आधार पर होगा। ऐसी स्थिति में श्रीलंका और अफगानिस्तान के सुपर-4 में पहुंचने की संभावना ज्यादा है।

आज होगी दूसरी टीम तय

भारत ने ग्रुप A में अब तक खेले अपने दोनों मैचों में जीत दर्ज की है और 4 पॉइंट्स के साथ वह सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारत का नेट रन रेट +4.793 है। पाकिस्तान और यूएई ने दो-दो मैच खेले हैं और दोनों के पास 2-2 अंक हैं। लेकिन पाकिस्तान का नेट रन रेट (+1.649) यूएई (-2.030) से बेहतर है। ओमान पहले ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है।

करो या मरो की टक्कर

आज एशिया कप 2025 में पाकिस्तान और यूएई के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8:00 बजे शुरू होगा। जो टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह सुपर-4 में भारत के साथ ग्रुप A से क्वालीफाई करेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।

कहां देखें लाइव मैच?

एशिया कप 2023 के सभी मैच Sony Sports Network के चैनलों पर लाइव प्रसारित किए जा रहे हैं। साथ ही, दर्शक SonyLIV ऐप और वेबसाइट पर भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग का आनंद ले सकते हैं।

 

Location :