Asia Cup 2025: बांग्लादेश की रोमांचक जीत, अफगानिस्तान को 8 रन से हराया

मुस्ताफिजुर रहमान की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 8 रन से हराकर ग्रुप चरण में अपनी दूसरी जीत दर्ज की। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 154 रन बनाए, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 146 रन पर सिमट गई।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 17 September 2025, 1:52 AM IST
google-preferred

New Delhi: टी20 क्रिकेट में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला, जब बांग्लादेश ने मुस्ताफिजुर रहमान की अगुआई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर अफगानिस्तान को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बांग्लादेश ने ग्रुप चरण में अपने तीनों मुकाबले पूरे कर लिए हैं और चार अंकों के साथ मजबूत स्थिति में है। वहीं अफगानिस्तान की टीम अभी भी सुपर-4 की दौड़ में बनी हुई है, हालांकि अब उसे अन्य परिणामों पर निर्भर रहना होगा।

बांग्लादेश की पहले बल्लेबाजी

मैच की शुरुआत बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के फैसले से की। कप्तान लिटन दास ने टीम में चार बदलाव किए, जिसमें तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद की वापसी भी शामिल थी। बांग्लादेश ने इस मुकाबले में तीन स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के संयोजन के साथ मैदान में कदम रखा।

डोनाल्ड ट्रंप बोल रहे झूठ: ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिका ने नहीं करवाया था युद्धविराम, जानें किसने किया खुलासा

सलामी बल्लेबाज सैफ हसन और तंजिद हसन तमीम ने टीम को तेज शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 63 रन की साझेदारी की। पावरप्ले में अफगानिस्तान को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन सातवें ओवर में राशिद खान ने हसन (30) को बोल्ड कर साझेदारी तोड़ी।

इसके बाद कप्तान लिटन दास (9) और शमीम हुसैन (11) जल्दी आउट हो गए। हालांकि तंजिद हसन ने 31 गेंदों पर 52 रन की तूफानी पारी खेली जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे। अंत में तौहीद ह्रदोय (26), जाकिर अली (12) और नुरुल हसन (12) की पारियों की बदौलत बांग्लादेश ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 154 रन बनाए। अफगानिस्तान की ओर से राशिद खान और नूर अहमद ने दो-दो विकेट लिए, जबकि ओमरजई को एक सफलता मिली।

अफगानिस्तान की शुरुआत खराब, अंत रोमांचक

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। पहली ही गेंद पर सेदिकुल्लाह अटल खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद इब्राहिम जादरान (5) और गुलबदिन नईब (16) भी जल्दी लौट गए।

बिहार में किसानों की फसलों से हो रहा था खिलवाड़, मुजफ्फरपुर में नकली कीटनाशक फैक्ट्री का भंडाफोड़

रहनामुल्लाह गुरबाज (35) ने थोड़ी स्थिरता दी, लेकिन उन्हें भी ज्यादा देर टिकने नहीं दिया गया। अजमातुल्लाह ओमरजई (30) और राशिद खान (20) ने कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। नूर अहमद ने अंतिम ओवर में दो छक्के लगाकर रोमांच बढ़ाया, लेकिन लक्ष्य से पहले ही टीम 146 रन पर ऑलआउट हो गई।

बांग्लादेश की गेंदबाजी ने दिलाई जीत

बांग्लादेश की ओर से मुस्ताफिजुर रहमान ने सबसे अधिक 3 विकेट लिए, जबकि नसुम अहमद, तस्कीन अहमद और रिशाद हुसैन को दो-दो विकेट मिले। गेंदबाजों के संयम और रणनीति ने अफगानिस्तान की कोशिशों पर पानी फेर दिया।

Location :