बांग्लादेश में महिला सुरक्षा पर सवाल, हिंदू विधवा से दुष्कर्म; पुलिस ने एक को दबोचा

बांग्लादेश के झेनैदाह जिले में हिंदू विधवा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। घटना के बाद इलाके में दहशत है और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

Post Published By: Sapna Srivastava
Updated : 6 January 2026, 11:02 AM IST
google-preferred

Dhaka: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा और उत्पीड़न के मामलों ने एक बार फिर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। हाल के दिनों में चार हिंदुओं की हत्या की खबरों के बीच अब एक हिंदू विधवा महिला के साथ दरिंदगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना झेनैदाह जिले के कालिगंज थाना क्षेत्र के नादिपारा इलाके की बताई जा रही है, जिसने स्थानीय समुदाय के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आक्रोश पैदा कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

पीड़िता की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है। आरोप है कि इलाके के दो स्थानीय बदमाशों ने महिला के साथ पहले सामूहिक दुष्कर्म किया, फिर उसे पेड़ से बांधकर उसके बाल काट दिए। यही नहीं, आरोपियों ने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो के सामने आते ही इलाके में दहशत फैल गई और लोगों में गुस्सा भड़क उठा।

घटना के बाद महिला बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। होश में आने के बाद पीड़िता ने आरोपियों शाहीन और उसके साथी हसन के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।

जमीन विवाद और पुरानी रंजिश

पीड़िता के बयान के मुताबिक, उसने करीब ढाई साल पहले आरोपी शाहीन और उसके भाई से 20 लाख टका में 3 डेसिमल जमीन और एक दो मंजिला मकान खरीदा था। इसी सौदे के बाद से शाहीन की नीयत उस पर खराब हो गई। महिला का आरोप है कि शाहीन ने पहले भी कई बार उसके साथ अश्लील हरकतें करने की कोशिश की थी। जब महिला ने उसके प्रस्तावों को ठुकरा दिया, तो शाहीन ने उसे अलग-अलग तरीकों से परेशान करना शुरू कर दिया। धमकियां, दबाव और डराने-धमकाने का सिलसिला लंबे समय से चल रहा था।

Bangladesh Violence: नए साल पर बांग्लादेश में हिंसा जारी; हिंदू युवक को भीड़ ने किया आग के हवाले

कैसे हुई वारदात

शनिवार शाम को जब पीड़िता के घर दो रिश्तेदार मौजूद थे, उसी दौरान शाहीन और उसका साथी जबरन घर में घुस आए। आरोप है कि दोनों ने महिला के रिश्तेदारों को डरा-धमकाकर बाहर कर दिया और फिर महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर बाल काटे गए और वीडियो रिकॉर्ड किया गया।

पुलिस कार्रवाई और सवाल

शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। हालांकि, मानवाधिकार संगठनों का आरोप है कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ अपराधों में अक्सर कार्रवाई धीमी रहती है।

घर की लगी लंका दूसरों पर शंका! बांग्लादेश सुरक्षित तो बाहर क्यों रह रहा दिग्गज क्रिकेटर?

बढ़ती घटनाएं, गहरी चिंता

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब बांग्लादेश में अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा को लेकर पहले से ही सवाल उठ रहे हैं। बीते कुछ दिनों में हिंदुओं की हत्याओं और मंदिरों पर हमलों की खबरें आ चुकी हैं। जानकारों का मानना है कि अगर ऐसे मामलों में सख्त और त्वरित कार्रवाई नहीं हुई, तो हालात और बिगड़ सकते हैं।

मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने इस मामले की निष्पक्ष जांच और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है। साथ ही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाने की अपील की जा रही है, ताकि अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Location : 
  • Dhaka

Published : 
  • 6 January 2026, 11:02 AM IST

Advertisement
Advertisement