Team India को मिला नया जर्सी स्पॉन्सर, ये लेगा Dream11 की जगह! जानें डील में क्या है खास

भारतीय क्रिकेट टीम को नया जर्सी स्पॉन्सर मिल गया है। Apollo Tyres ने Dream11 को पछाड़ते हुए बड़ी रकम की पेशकश की है और अब वह 2027 तक टीम इंडिया के साथ जुड़ा रहेगा।

Post Published By: Mrinal Pathak
Updated : 16 September 2025, 3:47 PM IST
google-preferred

New Delhi: कुछ दिन पहले, ऑनलाइन गेमिंग बिल के चलते ड्रीम11 को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के साथ अपना करार खत्म करना पड़ा था। लेकिन, अब ड्रीम11 की जगह लेने के लिए 'अपोलो टायर्स' पूरी तरह तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि 'अपोलो टायर्स' बीसीसीआई का नया स्पॉन्सर हो सकता है।

Apollo Tyres बनीं नई स्पॉन्सर

बताया जा रहा है कि अपोलो टायर्स प्रत्येक मैच के लिए 4.5 करोड़ रुपये दे सकता है। यह पिछले करार यानी ड्रीम11 से 50 लाख रुपये ज्यादा होगा। ड्रीम11 पहले प्रत्येक मैच के लिए 4 करोड़ रुपये देता था। हालांकि, जानकारी है कि स्पॉन्सर की रेस में 'कैनवा' और जेके टायर्स ने भी टीम इंडिया का नया जर्सी स्पॉन्सर बनने के लिए बोली लगाई थी।

ये कंपनी नहीं हुईं बोली में शामिल

स्पॉन्सरशिप के लिए बोली आज, 16 सितंबर को लगाई गई। बीसीसीआई ने 2 सितंबर को टीम इंडिया की टाइटल स्पॉन्सरशिप के लिए बोलियां आमंत्रित की थीं। बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि गेमिंग, सट्टेबाजी, क्रिप्टोकरेंसी और तंबाकू से जुड़ी कंपनियों को बोली लगाने की अनुमति नहीं होगी, ताकि खेल की छवि बनी रहे।

टीम इंडिया की जर्सी पर Apollo Tyres

फिलहाल, एशिया कप में टीम इंडिया की जर्सी पर कोई स्पॉन्सर नहीं है। यदि Apollo Tyres के साथ डील फाइनल हो जाती है, तो यह कंपनी टीम इंडिया की नई जर्सी स्पॉन्सर बनेगी। ऐसी स्थिति में, टीम इंडिया अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में 'Apollo Tyres' के नाम वाली जर्सी पहनकर खेल सकती है।

कब होगा जर्सी में बदलाव?

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट अहमदाबाद में होगा जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर को दिल्ली में खेला जाएगा। अगर Apollo Tyres की स्पॉन्सरशिप अंतिम रूप से तय हो जाती है, तो यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ा बदलाव होगा, खासकर जर्सी स्पॉन्सरशिप की दौड़ में।

खत्म हुआ ड्रीम11 का किस्सा

जानकारी के लिए बता दें कि ड्रीम11 ने जुलाई 2023 में बीसीसीआई के साथ 358 करोड़ रुपये का एक बड़ा सौदा किया था। इसके तहत ड्रीम11 ने भारतीय महिला टीम, भारतीय पुरुष टीम, भारत की अंडर-19 टीम और भारत-ए टीम की किट के प्रायोजन अधिकार हासिल किए। ड्रीम11 ने बायजूस की जगह ले थी।

Location :