

टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, लेकिन पाकिस्तान की राह अब मुश्किल हो गई है। अब 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाला मुकाबला तय करेगा कि कौनसी टीम भारत के साथ अगले दौर में पहुंचेगी।
भारत की सुपर-4 में एंट्री (Img: Internet)
Dubai: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन जारी है, टीम ने अब तक दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही कमाल की जीत हासिल करी है। जिसका नतीजा ये है कि भारतीय टीम सुपर-4 के लिए क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन गई है। भारत ने अपने दोनों ग्रुप मैच जीतकर सेमीफाइनल जैसी इस स्टेज में आसानी से जगह बना ली है। अब सभी की निगाहें पाकिस्तान और यूएई के बीच होने वाले अहम मुकाबले पर टिकी हैं, जो यह तय करेगा कि ग्रुप-ए से दूसरी टीम कौन होगी जो सुपर-4 में पहुंचेगी।
सोमवार को ग्रुप-ए के तहत यूएई और ओमान के बीच एक अहम मुकाबला खेला गया। इस मैच में यूएई ने ओमान को 42 रनों से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। ओमान की यह लगातार दूसरी हार थी, जिससे उसके लिए आगे का रास्ता पूरी तरह बंद हो गया। यूएई की इस जीत ने पाकिस्तान के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।
भारत पहले ही यूएई और पाकिस्तान दोनों को हराकर टॉप पर बना हुआ है। पाकिस्तान और यूएई ने अब तक एक-एक मैच जीता है। ऐसे में 17 सितंबर को होने वाला मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो जैसा होगा। अगर यूएई पाकिस्तान को हरा देता है, तो उसके सुपर-4 में पहुंचने की संभावना बढ़ जाएगी। हालांकि नेट रन रेट के मामले में पाकिस्तान थोड़ी मजबूत स्थिति में है, लेकिन क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है एक उलटफेर सबकुछ बदल सकता है।
टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में यूएई को बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद रविवार को खेले गए हाई-वोल्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस जीत से भारत ने ग्रुप-ए में अपना दबदबा साबित कर दिया है, जबकि पाकिस्तान की सुपर-4 में जगह अब सिर्फ आखिरी मुकाबले के नतीजे पर निर्भर है।
🚨 INDIA HAVE QUALIFIED FOR THE SUPER 4 OF ASIA CUP 2025. 🚨 pic.twitter.com/0OpTtGOXD7
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 15, 2025
आज खेले गए सातवें मुकाबले में यूएई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 173 रन बनाए। शराफू और कप्तान वसीम ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। जवाब में ओमान की टीम 130 रन पर ही ढेर हो गई। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला ओमान के लिए भारी पड़ गया।
जहां भारत ने अगले चरण में अपनी जगह पक्की कर ली है, वहीं पाकिस्तान को अपनी किस्मत यूएई के खिलाफ मैच में जीत से ही बदलनी होगी। एशिया कप 2025 का यह मुकाबला टूर्नामेंट की तस्वीर पूरी तरह बदल सकता है।