ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अभद्र बयान से मचा बवाल, विप्र फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन; आईएएस पर कठोर कार्रवाई की मांग

ब्राह्मण समाज की बेटियों के विरुद्ध की गई घोर अपमानजनक टिप्पणी पर राष्ट्रव्यापी जनआक्रोश के परिप्रेक्ष्य में आज ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन ने भी विरोध प्रदर्शन किया।वर्तमान में देशभर में एक वीडियो अत्यंत पीड़ा. आक्रोश और चिंता का कारण बन चुका है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 28 November 2025, 9:33 PM IST
google-preferred

Bhilwara: ब्राह्मण समाज की बेटियों के विरुद्ध की गई घोर अपमानजनक टिप्पणी पर राष्ट्रव्यापी जनआक्रोश के परिप्रेक्ष्य में आज ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन ने भी विरोध प्रदर्शन किया।वर्तमान में देशभर में एक वीडियो अत्यंत पीड़ा. आक्रोश और चिंता का कारण बन चुका है। जिला महामंत्री डॉ. लोकेश तिवारी ने बताया कि सोसिअल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे संतोष वर्मा नामक व्यक्ति, जिसे मध्यप्रदेश कैडर का IAS अधिकारी तथा अजाक्स संस्था का प्रदेश अध्यक्ष बताया जा रहा है, एक सार्वजनिक मंच से ब्राह्मण समाज की बेटियों के विषय में अत्यंत घटिया, अशोभनीय एवं स्त्री विरोधी भाषा का प्रयोग करते हुए दिखाई दे रहा है।

समस्त भारतीय नारी गरिमा का घोर अपमान

यह वक्तव्य केवल ब्राह्मण समाज का ही नहीं, बल्कि समस्त भारतीय नारी गरिमा का घोर अपमान है। इससे देशभर में सामाजिक वातावरण में तीव्र रोष व्याप्त है। जनमानस यह प्रश्न पूछ रहा है कि क्या एक संवैधानिक पद पर आसीन अधिकारी को समाज की बेटियों के सम्मान से खिलवाड करने का अधिकार है? ऐसा प्रतीत होता है कि यह बयान सुनियोजित रूप से समाज के विभिन्न वर्गों के मध्य विष फैलाने, वैमनस्य पैदा करने और देश की एकता को कमजोर करने की नीयत से दिया गया है।

Bhilwara: सादगी और नवाचार का संगम बना माली परिवार का विवाह समारोह

कठोरतम कानूनी दंड प्रदान किया जाए

यह मानसिकता किसी एक व्यक्ति तक सीमित नहीं, बल्कि यदि इस पर कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो यह भविष्य में और भी अधिक सामाजिक अशांति को जन्म दे सकती है। आज विप्र फाउंडेशन ने अपनी यह पीड़ा ज्ञापन के रूप में अतिरिक्त जिला कलेक्टर रणजीत सिंह को सौंपी और कहा की पूरे देश के आक्रोशित नागरिकों की भावना की प्रतिनिधि संस्था के रूप में यह स्पष्ट, सशक्त और दो टूक मांग करता है कि उक्त अधिकारी को तत्काल प्रभाव से पद से हटाकर न्यायोचित एवं कठोरतम कानूनी दंड प्रदान किया जाए, ताकि समाज में यह स्पष्ट संदेश जाए कि नारी सम्मान और सामाजिक सौहार्द के साथ खिलवाड करने वालों के लिए भारत में कोई स्थान नहीं है। आज पूरा समाज आपकी ओर आशाभरी दृष्टि से देख रहा है।

ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक को सौंपे गए प्रार्थना-पत्र में अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा, शाखा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने मध्यप्रदेश शासन के कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग के उप सचिव, आईएएस संतोष कुमार वर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। राजेंद्र भार्गव ने बताया कि वे अरिहंत नगर, थाना प्रतापनगर क्षेत्र के निवासी हैं और सामाजिक रूप से ब्राह्मण समाज का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि 23 नवंबर 2025 को भोपाल में आयोजित अजाक्स (एससी-एसटी अधिकारी-कर्मचारी संगठन) के प्रांतीय अधिवेशन में प्रांत अध्यक्ष बनने के बाद आईएएस संतोष कुमार वर्मा द्वारा ब्राह्मण समाज को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई।

प्रार्थी के अनुसार, आईएएस द्वारा दिए गए बयान में कहा गया कि "कोई ब्राह्मण अपनी बेटी मेरे बेटे का दान ना कर दे या मेरे बेटे से संबंध न बना ले तब तक आरक्षण लागू रहना चाहिए"-जो कि समाज की महिलाओं, परिवारों तथा समुदाय की मर्यादा पर गहरा आघात करता है। इस कथन से ब्राह्मण समाज की महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँची है तथा समाज में वैमनस्य और घृणा फैलाने जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है।

Bhilwara News: भीलवाड़ा में अब मासूमों की खुशियों को मिलेगी उड़ान, बाल विवाह का अंधेरा होगा दूर

भार्गव ने बताया कि यह जानकारी उन्हें सोशल मीडिया और समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के माध्यम से प्राप्त हुई। उन्होंने कहा कि आईएएस अधिकारी का यह बयान जानबूझकर सामाजिक समरसता को नुकसान पहुँचाने और एक समुदाय विशेष को लज्जित करने वाले आपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है। प्रार्थी ने जिला पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया है कि संतोष कुमार वर्मा के विरुद्ध थाना प्रतापनगर को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए जाएँ, ताकि कानून के अनुसार कार्रवाई की जा सके। इस दौरान दिनेश शर्मा, दुर्गाप्रसाद दाधीच, लक्ष्मीनारायण पंडिया, पवनेश शर्मा, गोपाल शर्मा, नवीन जोशी, अनिल कुमार जोशी, प्रसून दाधीच, महेश भारद्वाज, अनिल शुक्ला, योगेश त्रिपाठी, लोकेश तिवारी सहित संगठन व ब्राह्मण समाज से जुड़े कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 28 November 2025, 9:33 PM IST